New Maruti Suzuki Hustler : मारुति की यह कार , सीधा मुकाबला करेंगी टाटा पंच के साथ , मिलेगा तगड़ा माइलेज, जानिए कीमत
इंजन को काफी पावरफुल बनाया गया हैजैसे कि VVT (वेरिएबल वाल्व टाइमिंग), जो पावर और माइलेज के बीच बेहतरीन संतुलन बनाए रखता है।

- नई मारुति सुजुकी हसलर के फिचर्स
- नई मारुति सुजुकी हसलर शक्तिशाली इंजन
- नई मारुति सुजुकी हसलर का डिजाइन
- नई मारुति सुजुकी हसलर की कीमत
New Maruti Suzuki Hustler – इस नई Maruti Hustler कार का डिज़ाइन मिनी एसयूवी का डिजाइन काफी प्रीमियम लुक के साथ बनाया गया है।इन दिनों भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी कंपनी की और से आने वाली Hustler कार काफी ट्रेंडिंग में है। भारत में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।आइये जानते है यह कब तक लॉन्च हो सकती है।
नई मारुति सुजुकी हसलर शक्तिशाली इंजन
नई मारुति सुजुकी हसलर गाड़ी में काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगे।इसके साथ ही इसमें पावरफुल इंजन भी दिया जा रहा है।इस गाड़ी में माइलेज भी तगड़ा देखने को मिलेगा। इस गाड़ी का प्रीमियम लुक देख कर सभी इस कार की तरफ आकर्षित होगे।
नई मारुति सुजुकी हसलर के फिचर्स
इस कार में एडवांस फीचर्स की बात करे तो आपको कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते है। जिसमे 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 180 मिलीमीटर का उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आरामदायक सीट्स के साथ बड़ा केबिन स्पेस देखने को मिलने वाला है। आरामदायक सीट में आप लम्बी यात्रा में बहुत अच्छा अनुभव करेंगे।

नई मारुति सुजुकी हसलर शक्तिशाली इंजन
मारुति के इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें बहुत ही पावरफुल इंजन का उपयोग किया जा रहा है इसमें 660 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया जा रहा है जो की जबरदस्त पावर और बढ़िया टार्क उत्पन्न करता है।
यह भी पढ़ें:-Fire in Katni: बैंक व रेस्टोरेंट में रात को लगी भयंकर आग धूधू कर हो गया सब खाक 4 घंटे तक बना आग का गोला
इंजन को काफी पावरफुल बनाया गया हैजैसे कि VVT (वेरिएबल वाल्व टाइमिंग), जो पावर और माइलेज के बीच बेहतरीन संतुलन बनाए रखता है।
नई मारुति सुजुकी हसलर का डिजाइन
सुजुकी की इस कर का डिजाइन काफी प्रीमियम बनाया गया है एक मिनी सुव कर की तरह होने वाला इसकी बॉक्सी शॉप और ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस इसे मजबूत और स्टाइलिश बनती है टेस्टिंग के दौरान देखा गया कि इस कर का रूप गहरे भूरे रंग का दिया गया है

इसमें फ्लैट और अपराइट बोनट दिया गया यह काफी बॉक्सी है यह हाइड्रेट प्लेटफार्म पर बेस्ट हो सकती है इस कर में काफी अच्छा डिजाइन देखने को मिलेगा और यह युवा को अपनी और आकर्षित करेगी।
नई मारुति सुजुकी हसलर की कीमत
मारुति की इस नई कर की प्राइस की बात करें तो जल्द ही इसकी लांचिंग की जाएगी।इस गाड़ी की कीमत 5 लाख से लेकर 7 लाख रुपए के बीच हो सकती है ।जिसके बाद इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच के साथ देखने को मिलेगा जल्द ही यह भारतीय मार्केट में धूम मचाएगी। इंडियन मार्केट में जल्दी ही एंट्री लेने वाली है।