यात्री गण ध्यान दे…मध्य प्रदेश को मिलेगी 6 नई ट्रेन जानिये
जुलाई के महीने में दो नई बंदे भारत ट्रेन (New Trains In MP ) की सौगात भारत को मिलने वाली है
Mp News : मध्य प्रदेश में अनेक रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ ही शीघ्र ही दो बंदे भारत ट्रेन और तीन बंदे भारत मेट्रो की सौगात लोगों को मिलने वाली है और वंदे भारत ट्रेनों को छोटी शहरों से भी जुड़ा जाएगा और यह ट्रेन 200 किलोमीटर के दायरे में चलेगी और वही इटारसी और भोपाल के बीच में जल्दी ही एक मेमू ट्रेन शुरू होने वाली है
दो नए रूटों पर मध्य प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन चलेगी
मध्य प्रदेश में जुलाई के महीने में दो नई बंदे भारत ट्रेन (New Trains In MP ) की सौगात भारत को मिलने वाली है प्रधानमंत्री मोदी जी ने जुलाई में कई बंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च करने की बात कही है जिसमें दो नए रूटों पर मध्य प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन चलेगी
यह भी पढ़िए……MP में नई Metro Rail Bharti इन पदों पर होंगा चयन, देखे पूरी खबर
इसके अलावा वही मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में तीन बंदे भारत मेट्रो ट्रेन (New Trains for Madhya pradesh) भी जल्दी ही चलती हुई नजर आएगी और इन सभी बंदे भारत मेट्रो ट्रेनों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जोड़ा जाएगा
आपको बता दें कि यह सभी ट्रेन 200 किलोमीटर के दायरे में चलने वाली है इसके अतिरिक्त इटारसी और भोपाल के बीच जल्दी ही एक मेमू ट्रेन को शुरू किया जाएगा
जुलाई महीने में मिलेगी दो बंदे भारत ट्रेन
मध्य प्रदेश को फिर से एक बार वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है और आपको बता दें कि जुलाई के महीने में ही इन वंदे भारत ट्रेन को चलते हुए देखा जाएगा वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जुलाई के महीने में देश के अनेक रूटों के लिए वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने की बात कही है
इसमें से दो बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bande Bharat Train) मध्य प्रदेश में लॉन्च की जाएगी और यह वंदे भारत ट्रेन का एक रूट जयपुर से इंदौर होगा और जयपुर से इंदौर की 625 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत ट्रेन के द्वारा सिर्फ 8 घंटे में ही पूरी करेगी
यह भी पढ़िए……मध्य प्रदेश में 11000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, अन्य भर्तियों पर घोषणा… देखे पूरी खबर
इसके अलावा दूसरी बंदे भारत ट्रेन जबलपुर से रायपुर रूट में चलेगी और जबलपुर से रायपुर की दूरी 512 किलोमीटर है जिसको वंदे भारत ट्रेन सिर्फ 6 घंटे में ही तय कर लेगी और यह सप्ताह की 6 दिन चलेगी और सप्ताह के एक दिन इस ट्रेन का मेंनटेनस किया जाएगा
इन शहरों को मिलेगी वंदे भारत मेट्रो की सौगात
वंदे भारत ट्रेन के अलावा भी मध्य प्रदेश को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (New Trains In MP ) की सौगात भी मिलने वाली है रेलवे के मुताबिक राजस्थानी भोपाल में 200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले शहरों को बंदे भारत मेट्रो ट्रेन को भोपाल से जोड़ा जाएगा
यह भी पढिये…..सोने के जमकर गिरे भाव! जल्द करे खरीदी गिरावट कम समय के लिए
जिसमें बैतूल,सागर और शाजापुर को शामिल किया गया है वहीं भोपाल से बीना होते हुए वंदे भारत मेट्रो सागर तक चलेगी और भोपाल ,होशंगाबाद होते हुए बैतूल और तीसरी मेट्रो ट्रेन भोपाल से सीहोर होते हुए शाजापुर तक चलाई जाएगी
जब फाइनल शेड्यूल आ जाएगा उसके बाद ट्रेनों के रूटों में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है वही रेलवे के अनुसार जुलाई के महीने में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होगी
अभी 4 बंदे भारत दौड़ रही हें मध्य प्रदेश में
मध्य प्रदेश में पहले से ही कर बंदे भारत ट्रेन (Bande Bharat Train) चलाई जा रहे हैं और वर्तमान में नई दिल्ली,रानी कमलापति वंदे भारत भोपाल से इंदौर वंदे भारत भोपाल से जबलपुर वंदे भारत भोपाल से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है और इसके अलावा एक अन्य भारत वंदे भारत हजरत निजामुद्दीन,खजुराहो तक चलाई जा रही है
स्लीपर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि जुलाई के महीने में जो वंदे भारत ट्रेन (New Trains In MP ) की शुरुआत की जाएगी उसमें भोपाल से स्पेशल स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जाएगा और ऐसा भी बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की भोपाल को यह पहले स्लीपर वंदे भारत ट्रेन (Bande Bharat Train) जुलाई की महीने के अंत तक मिल जाएगी परंतु यह स्लीपर बंदे भारत भोपाल से किस शहर के लिए चलाई जाएगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है
जल्द शुरू होगी इटारसी और भोपाल के बीच मेमू ट्रेन
इसके अलावा भी इटारसी और भोपाल के बीच में एक मेमू ट्रेन को चलाया जाएगा होशंगाबाद की विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा मध्य प्रदेश विधानसभा में शनिवार को एक एहसास किया संकल्प पेश किया है
यह भी पढ़िए……अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए नए दिशा निर्देश,अभी जारी हुई नई गाइडलाइन
संकल्प को पूरा करने के लिए वह केंद्र सरकार यदि इस संकल्प की मंजूरी देती है तो जल्दी ही इटारसी और भोपाल के बीच में मेमू ट्रेन (New Trains In MP ) की शुरुआत की जाएगी और इस ट्रेन के शुरू होने से रोज सफर करने वाले यात्रियों को आने जाने में सुविधा होगी