एमपी में जल्दी दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, 410 किलोमीटर का सफर सिर्फ 7 घंटे में तय करेगी, जानिए टाईम टेबल
दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 410 किलोमीटर है।जिसे यह ट्रेन 7 घंटे में तय करेगी इससे दोनों राज्यों के बीच आना जाना आसान हो जाएगा।

- गोदिया से होकर चलेगी यह बंदे भारत
- इस नई ट्रेन से आर्थिक विकास में होगी मदद
- 7 घंटे में तय करेगी अपना सफर
New Vande Bharat Express : मध्य प्रदेश में जल्द ही एक नई बंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने वाली है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख शहरों के बीच गोदिया जाएगी। दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 410 किलोमीटर है।जिसे यह ट्रेन 7 घंटे में तय करेगी इससे दोनों राज्यों के बीच आना जाना आसान हो जाएगा।और समझा कि समय की भी बचत होगी।
औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेन का समय सारणी रेलवे बोर्ड को जारी कर दी हैहम आपको बता देंकी नई बंदे भारत एक्सप्रेस एमपी संस्कारधानी के जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक चलेगी यह ट्रेन गोदिया होकर जाएगी इस रूट पर अभी एक ही एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। नई बंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर यात्रा को और भी आसान बना देगी ।इससे लोगों को काफी आसानी होगी ।और व्यापार को भी फायदा मिलेगा
गोदिया से होकर चलेगी यह बंदे भारत
जबलपुर और रायपुर के बीच दो रेल मार्ग हैं पहले कटनी ,शहडोल और बिलासपुर होकर जाता है वहीं दूसरा गोदिया के रास्ते होकर जाता है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस दूसरे रास्ते यानी गोदिया से होकर जाएगी। इससे सिवनी मंडला और बालाघाट की यात्रियों को विशेष लाभ दिया जाएगा ।नागपुर जाने वाली यात्रियों को भी आसानी होगी।क्योंकि गोदिया से उन्हें कई ट्रेनिंग मिल सकती हैं।
इस नई ट्रेन से आर्थिक विकास में होगी मदद
इस नाइट ट्रेन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच एक विशेष संपर्क स्थापित करेगी। इससे दोनों राज्यों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोगों को रोजगार के नए-नए अवसर दिए जाएंगे।इससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। इसके अलावा यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लेंस होगी जैसे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव दिया जा सकता है।
7 घंटे में तय करेगी अपना सफर
पश्चिम मध्य रेलवे से नई बंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी रेलवे बोर्ड को जारी कर दी गई है। इसके अनुसार ट्रेन सुबह 5:00 बजे जबलपुर से निकलेगी। और नैनपुर, बालाघाट, गोदिया होते हुए राजनांदगांव दुर्ग और रायपुर 11:55 पर पहुंचेगी।
वापसी में यह दोपहर 1:30 बजे रायपुर से चलेगी और रात 8:15 बजे जबलपुर पहुंच जाएगी। इस तरह यह वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर और रायपुर के बीच की यात्रा 7 घंटे में पूरी करेगी।समय की तुलना में यह समय काफी कम है। इससे लोगों का समय बचेगा और अपने काम पर जल्दी पहुंच सकते हैं।व्यापारियों को भी माल ढुलाई में आसानी मिलेगी।