Patalkot Express News:पातालकोट एक्सप्रेस मे मची अफरा-तफरी ट्रेन की बोगी से धुआं निकलते देख कूद पड़े यात्री

Patalkot Express News: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के सिवनी में गुरुवार सुबह पातालकोट एक्सप्रेस में बहुत ही अफरा-तफरी मच गई जी हां बताया जा रहा है कि यह अफरा-तफरी तब मची जब चलती हुई ट्रेन की एक बोगी में से दुआ निकलते अच्छी यात्री घबरा गए और जोरो से शोर मचाने लगे।
लेकिन यह यात्रियों ने जैसे तैसे ट्रेन रुकी तो ट्रेन से बाहर कूद पड़े बताया जा रहा है कि यह मध्य रेलवे नागपुर मंडल के छिंदवाड़ा अमला रेल मार्ग स्थित जुन्नारदेव स्टेशन पर सुबह के समय पातालकोट एक्सप्रेस के एक बोगी में उठना तेज दुआ देखकर कि यात्रियों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढिए:-धमकी ठगों ने 1 करोड़ की एफडी तुड़वाकर कीये पैसे ट्रांसफर
ज्यादातर यात्री बोगी के नीचे उतर गए कई यात्री ने शोर मचाना भी शुरू कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने समस्या का समाधान किया जिसके बाद में लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह गुरुवार को पातालकोट एक्सप्रेस (14623) शिवानी से सुबह 7:51रवाना हुई थी यह ट्रेन छिंदवाड़ा होते हुए जुन्नारदेव निर्धारित समय पर 10:30 बजे पहुंच गई लेकिन इस समय ट्रेन में के एसी कोच में चक्कू में दुआ दिखाई देने लगा।
जिसकी वजह से कोच व ट्रेन के यात्रियों में घबराहट व शोर सराभा हो गया बताया जा रहा है कि यह सूचना मिलने पर आफ सहित संबंधित विभाग की टीम में पहुंच गई और फायर एक्सटिंग्विशर द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया तेज दुआ उठने पर कोच को आइसोलेट किया गया।
और उसके बाद में ट्रेन को रवाना कर दिया गया बताया जा रहा है कि यह घटना ब्रेक बाइंडिंग के गर्म होने व घर्षण की तकनीकी खराबी की वजह से हुई थी।
यह भी पढिए:-एमपी मे लुढ़का तापमान पारा 10 डिग्री सेल्सियस नीचे जानिए बड़े शहरों का हाल