Patalkot Express: अब इस ट्रेन में लगेगा सुपर चार्ज नंबर और टाइम बदलने का लिया फैसला
पातालकोट एक्सप्रेस के नंबर और यात्रा समय में बदलाव करने का फैसला लिया

Patalkot Express: जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा में लगातार विस्तार किया जा रहा है जी हां बताया जा रहा है कि अब रेलवे बोर्ड में ट्रेनों के नंबर तथा टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला कर लिया है।
और यह रेलवे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पातालकोट एक्सप्रेस के नंबर और यात्रा समय में बदलाव करने का फैसला लिया है बताया जा रहा है कि यह बदलाव 1 मार्च 2025 से प्रभावी रहेगा।
बदलाव के अंतर्गत फिरोजपुर सिवनी फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर और यात्रा समय संशोधित किया गया जिससे यात्रियों को यात्रा करने में समय की बचत भी होगी और यात्रा सुगम रहेगी ।
यह भी पढिए:-Digital Arrest: महिला से आरबीआई अधिकारी बनकर की ठगी 4 आरोपी को किया गिरफ्तार
अब सुपरफास्ट बनेगी पातालकोट एक्सप्रेस
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारतीय रेलवे ने आप पातालकोट एक्सप्रेस को सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में चलने का फैसला कर लिया है यह ट्रेन गाड़ी संख्या 14624/14623 की जगह आप ट्रेन नंबर 20424/20423 होगा और उसी के साथ में इस बदलाव के साथ ट्रेन की यात्रा समय में भी कमी की गई है।
गाड़ी संख्या 20424 फिरोजपुर शिवानी पातालकोट एक्सप्रेस का समय आप 27 घंटे 5 मिनट से घटा करके 26 घंटे 10 मिनट कर दिया गया गाड़ी संख्या 20423 सिवनी फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस अभी यात्रा समय भी बदल गया इस ट्रेन का समय घटकर 2427 घंटे 5 मिनट कर दिया गया है।
समय सारणी में हुआ बदलाव
यह बदलाव को भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर भी लागू किया जा रहा है अब गाड़ी संख्या 2042 4 फिरोजपुर शिवानी पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट से सुबह 4:10 पर प्रस्थान करेगी और बीनागंज बासौदा विदिशा भोपाल रानी कमलापति नर्मदा पुरम इटारसी होते हुए अगले दिन सुबह 6:20 पर सिवनी पहुंच जाएगी ।
देखिए इसका टाइम टेबल
- बिना का समय 19:55 से 20:00 बजे
- गंज बासौदा 20:30 से 20: 33
- विदिशा 20:58 से 21:00
- भोपाल 21:50 से 21:55
- रानी कमलापति 22:08 से 22:10
- नर्मदा पुरम 23:06 से 23:08
- इटारसी 23:45 से 23:55
- सिवनी का समय 6:20
शिवानी फिरोजपुर एक्सप्रेस टाइम
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की ट्रेन संख्या 20423 सिवनी फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी से सुबह 8:20 प्रस्थान करेगी और यह इटारसी नर्मदा पुरम रानी कमलापति भोपाल विदिशा गंज बासौदा बिना होते हुए अगले दिन सुबह 11:25 फिरोजपुर कैंट पहुंच जाएगी।
देखे समय सारणी
- सिवनी से सुबह 8:20 पर प्रस्थान करेगी
- इटारसी 14:35 से 14:45
- नर्मदा पुर 15:03 से 15:05
- रानी कमलापति 16:18 से 16:20
- भोपाल 16:35 से 16:40
- विदिशा 17:26 मिनट से 17:28
- गंज बासौदा 17:55 से 17:57
- बिना 19:05 से 19:10
यह भी पढिए:-White Typing Technology : इन सड़कों पर बिछेगा जाल करेंगे तरक्की गांव इस तकनीक से होगा निर्माण