Patalpani Robbery Gang Arrested: टूरिस्ट स्पाट पातालपानी में पर्यटकों के साथ लूटपाट वाली गैंग को किया गिरफ्तार
9 लोगों के गिरोह में 6 आरोपित नाबालिग हैं हुए 3 आरोपित भी 19 और 21 साल के हैं

Patalpani Robbery Gang Arrested: जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर में लगभग टूरिस्ट स्पॉट पातालपानी में पर्यटकों के साथ में लूटपाट करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश कर लिया गया है।
जी हां बताया जा रहा है कि इस गेम की सदस्यों को महू पुलिस ने गिरफ्तार किया पातालपानी के कलाकुंड ट्रेन के ट्रैक पर गैंग ने लूटपाट भी की थी उन्होंने कई लूट में शामिल होना कबूल किया है।
जिसमें यह कुछ वार्ताओं की शिकायत भी नहीं हुई है बरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पातालपानी पर यहां पर्यटकों के साथ में लूटपाट करने वाली गेम को पकड़ने में बड़ी सहायता मिली है बताया जा रहा है कि यहां गैंग में नौ लोगों के आरोपित नाबालिक है तीन आरोपित भी 19 साल और 21 साल के हैं ।
यह भी पढिए:-New Nagar Palika Act मे होने जा रहा बदलाब अब नगर पालिका अध्यक्षों का जनता करेगी चयन
आरोपित लंबे समय से गेम के रूप में बादल पानी में लूटपाट कर रहे चुके हैं लेकिन पीड़ितों ने थाने पर सूचना ही नहीं दी आरोपियों ने नगदी पिस्टल देसी कट्टा जिंदा कारतूस चकोर लुटे हुए 9 मोबाइल को मिला है।
हेरिटेज ट्रेन ट्रैक पर हुई थी लूट
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां पातालपानी में शनिवार 30 नवंबर को अज्ञात बदमाश हो नहीं पतालपानी के कला कुंड हेरिटेज ट्रेन के ट्रैक पर घूम रहा है स्कूली विद्यार्थियों से मोबाइल और लगभग हजार रुपए नगद लूट लिए थे।
नालछा के निवासी आरोपी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत बाद गोंडा पानी में की थी जिसके आधार पर पुलिस ने ना आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया इसमें आरोपित नाबालिक और तीन एवं सुरेंद्र सिंह पुत्र में इस यह कटारे राहुल पुत्र मिसकरें लखन पुत्र कैलाश बाबर सभी निवासी थाना नालछा जिला धार के है।
एक आरोपित मोबाइल टेक्निशियन
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसमें आरोपित सुरेंद्र कटारे मोबाइल टेक्निशियन है जिसमें पूछताछ से पहले ही पातालपानी में लूट करना कबूल कर लिया था और इसकी शिकायत को दर्ज भी नहीं किया गया था।
यह भी पढिए:-LPG Free Gas Cylinder: महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दे रही सरकार 10 मिनट में करें आवेदन