PM Kisan Yojana 19th Installment :  पीएम किसान योजना की 19वी किस्त का लाभ पाने के लिए , जल्दी करे यह काम , नही तो हो जाएंगे लाभ से वंचित

देश के 11 करोड से अधिक किसानों को 18 किस्तों में इस योजना का लाभ मिल चुका है।18वीं किस्तों में फायदा पाने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़कर अब 9.58 करोड़ हो गई है।

  • कब शुरु हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  • योजना की 19वी किस्त कब आएगी
  • योजना का लाभ किसको मिलता है।
  • इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

PM Kisan Yojana 19th Installment :  पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता मिलती है। इससे उन्हें अपनी खेती से जुड़ी अपनी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना है।जिनके पास कम जमीन है और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

देश के 11 करोड से अधिक किसानों को 18 किस्तों में इस योजना का लाभ मिल चुका है।18वीं किस्तों में फायदा पाने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़कर अब 9.58 करोड़ हो गई है।किसानों को हर साल 6,000 रुपये के भुगतान के साथ मिलता है।यह धनराशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों को दी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को दी जा चुकी है।

कब शुरु हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना

किसानों को लाभ के वितरण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी. एम. – किसान) योजना फरवरी 2019 में प्रारंभ की गई, जो कि 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी थी।24 फरवरी 2019 को शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय मदद मिलती है।जिसे तीन बराबर किस्तों में ₹2,000 के रूप में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट योजना है।

योजना की 19वी किस्त कब आएगी

पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मोदी सरकार हर चार महीने में जारी करती है। इस योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को की 18वीं किस्त जारी की थी।पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त के 2,000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए। अब किसानों को 19वीं किस्त जारी होने का इन्तजार है।  इसका मतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हो सकती है।

योजना का लाभ किसको मिलता है।

पीएम किसान योजना का लाभ सभी किसानों को नहीं मिलता है।इस योजना का लाभ कुछ शर्तों को पूरा करने वाले किसानों को ही दिया जाता है। वैसे सभी पात्र भू-धारी किसान है। बिना रजिस्ट्रेशन व शर्तों को पूरा किए योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal 15 January 2025 : ज्योतिष गणना के अनुसार कैसा रहेगा आपका भविष्य, जानिए 12 राशियों का आज का राशिफल

  • पीएम किसान के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास अपनी खेती की जमीन होनी चाहिए।
  • आवेदक के नाम से जमीन का जमाबंदी एक फरचरी 2019 से पहले का होना चाहिए।
  • उसका बैंक खाता आधार और एनपीसीएल से लिंक डीबीटी इनब्लेड होना आवश्यक है।

इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

  • जिन किसानों के परिवार में पहले से एक सदस्य इस योजना के लाभार्थी हो।
  • जिन किसानों के पास अपनी खेती नहीं है।
  • आवेदक की उम्र एक फरवरी 2019 को 18 वर्ष पहले नहीं होता है।
  • आवेदक संस्थागत भूमि के मालिक हैं।
  • परिवार के कोई सदस्य केंद्र, राज्य के पूर्व व वर्तमान मंत्री रहे हैं।
  • -परिवार का कोई सदस्य जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर निगम के मेयर, लोकसभा, राज्यसभा, विधानमंडल के वर्तमान व पूर्व सदस्य रहे हैं।
  • जिनके परिवार के किसी सदस्य ने पिछले वर्ष में आयकर का भुगतान किया हो।
  • परिवार का कोई सदस्य चिकित्सक, अभियंता, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट से संबंधित पेशवर निकाय से निबंधित हो और प्रैक्टिस कर रहे हों।
  • परिवार का कोई सदस्य कार्यरत व सेवानिवृत केंद्रीय, राज्य सरकार के विभाग और क्षेत्रीय कार्यालय, स्वायतता प्राप्त संस्थान के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी और कर्मचारी चतुर्थवर्गीय कर्मी को छोड़कर हों।

ईकेवाईसी होना अनिवार्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन ईकेवाईसी कराना अनिवार्य होगा।नही कराई तो नही मिलेगी 19वी किस्त।इसके माध्यम से किसान अपने आधार कार्ड को योजना से लिंक कर सकते हैं।जिससे उनके खाते में सीधे राशि का ट्रांसफर होता है।

यह भी पढ़ें:-Synthetic Drugs Factory: मंदसौर में पकड़ी गई बगीचे में सिंथेटिक ड्रग्स फैक्ट्री केमिकल सहित अन्य सामग्री जब्त

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *