PWD के सब इंजिनियर की चप्पलों से पिटाई वीडियो वायरल जानिए क्या मामला
सब इंजिनियर की चप्पलों से पिटाई का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

PWD Engineer Case: ग्वालियर जिले डबरा तहसील में एक व्यक्ति की युवती द्वारा जमकर पिटाई की गई ,पिटाई PWD के सब इंजिनियर की हुई , युवती के द्वारा सब इंजिनियर की चप्पलों से पिटाई का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
,बताया जा रहा है कि PWD का सब इंजिनियर युवती को काफी दिनों से नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था और आज इसी बहाने सब इंजिनियर ने युवती को डबरा सीटी थाना क्षेत्र के शासकीय रेस्ट हाउस में बुलाया और युवती से गलत संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था।
Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी ही खुशखबरी, इस दिन आएगा किस्त का पैसा
इसी दौरान युवती ने सब इंजिनियर की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हो गया है,वीडियो में युवती पहले रेस्ट हाउस के अंदर सब इंजिनियर से मारपीट करते हुए यह कहते नजर आ रही हैं कि वह उस व्यक्ति को भाई मानती थी और उसने तो गलत फायदा उठाना चाहा उसका जीवन बर्बाद कर दिया,उसके बाद युवती उस व्यक्ति को रेस्ट हाउस के बाहर ले जाकर चप्पलों से मरती हुई नजर आ रही हैं।
पुलिस को बुलाने की बात कह रही है ,वही पीट रहा व्यक्ति बचाने की बात आसपास के लोगो से कह रहा है, हालांकि वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा है और युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
IAS Transfer list : रातों रात हो गए 15 IAS अधिकारियों के तबादले देखें किसे कहा मिली नई जिम्मेदारी