रेलवे का बड़ा एक्शन इन स्टेशनों पर चेकिंग अभियान कर यात्रियों से वसूला 6,53,980 रुपए जुर्माना
बिना टिकट यात्रा करने वाले 1256 यात्रियों को पकड़ा गया और इन यात्रियों से 6,53,980 रुपए को वसूला गया
Railway big Action: रेलवे का बड़ा एक्शन इन स्टेशनों पर चेकिंग अभियान कर वसूला 6,53,980 रुपए जुर्माना आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां भारतीय रेलवे ने भोपाल मंडल में 20 नवंबर को नव रेलवे स्टेशनों पर टिकट अभियान चेकिंग को चलाया गया।
जिसमें बताया जा रहा है कि बिना टिकट यात्रा करने वाले 1256 यात्रियों को पकड़ा गया और इन यात्रियों से 6,53,980 रुपए को वसूला गया है।
यह भी पढिए:-आ गया मजा हो गई कर्मचारियों की चांदी ही चांदी सैलरी और महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा
जी हां यह इंडियन रेलवे ने अपने मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों पर यह चेकिंग की गई जिसमें अनियमित और बिना टिकट की यात्रा करते इन यात्री पकड़े गए।
इन यात्रियों से लाखों का जुर्माना वसूला
गया पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय तथा मंडल रेल प्रबंधक देवासी त्रिपाठी के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई।
जाने कौन से स्टेशन पर चला अभियान
जानकारी के लिए बता देते हैं कि भोपाल मंडल के 9 रेलवे स्टेशन जो की रानी कमलापति भोपाल जंक्शन संत हिरदाराम नगर बीना जंक्शन गुना इटारसी जंक्शन हरदा पुरम और विदिशा रेलवे स्टेशन पर एक साथ सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक वाणिज्य विभाग ने 10 पर्यवेक्षक और 104 टिकट चेकिंग स्टॉक के सहयोग से यह टिकट चेकिंग अभियान चलाया।
जिसमें पर्यवेक्षक टिकट सेकंड स्टॉप की निगरानी में चलाई गई इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाली वस्तु की गिराबंदी कर दी गई जिससे कोई भी यात्री बिना जांच के रेलवे स्टेशन के बाहर ना जा सके।
जाने कैसी की वसूली
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशनों पर आने जाने वाले कुल 153 यात्रियों के यात्रियों की टिकट की जांच की गई जिसमें जांच के दौरान यहां पाया गया कि यात्रा करने वाले कुल 628 यात्री पकड़े गए इसमें से 377925 जुर्माना वसुला गया।
और वही अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 9594 यात्री पकड़े गए इसमें से 2 लाख 79155 जुर्माना और किराया वसूला गया और यह बिना बुक कराए सामान लेकर की यात्रा कर रहे थे तथा स्टेशन पर गंदगी फ्लेट हुए 34 यात्री पकड़े गए।
जिसमें से 6900 रुपए वसूले गए इस तरह सभी नौ स्टेशनों पर एक साथ चलेगी टिकट चेकिंग अभियान के बाद में बिना टिकट अनुचित टिकट बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करते गए यात्रियों पकड़े गए जिसमें 1256 मामलों में से कुल 6 लाख 53980 रुपए का राजस्व मिला है।
जाने कौन से स्टेशनों पर कितनी हुई वसूली
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह 9 स्टेशनों पर चेकिंग अभियान को चलाया गया है
यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश खरीददारों के लिए खुशखबरी हो गया सोना चांदी भयंकर सस्ता देखे भाव
भोपाल जंक्शन
21 गाड़ियों की यात्रियों के टिकट की जांच की गई जिसमें बिना टिकट की यात्रा करने वाले 122 यात्री पकड़े जिसमें 71125 जुर्माना किराया वसूला गया।
अनुचित टिकट वाले 182 यात्री उपाय जिसमें 86720 जुर्माना किराया वसूल बिना बुक किए सामान लेकर यात्रा कर रहे स्टेशन पर गंदगी फ्लेट हुए साथ यात्री को पकड़ा जिससे ₹1300 वसूल ऐसे टोटल 311 मामले से 1 लाख 59000 145 रुपए रेल राजस्व को प्राप्त हुए।
रानी कमलापति स्टेशन
इस स्टेशन पर 12 गाड़ियों के यात्रियों की जांच की गई जिसमें बिना टिकट की यात्रा करने वाले 27 यात्री पकड़े जिसे 14970 किराया जुर्माना वसूला अनुचित टिकट वाले 18 यात्री पकड़े जिनसे 9100 वसूल ऐसे टोटल 45 मामले पाए जिससे 24070 रेलवे का राजस्व मिला।
संत हिरदाराम नगर स्टेशन
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आने जाने वाले कुल पांच गाड़ियों की यात्रियों के टिकट की जांच हुई जिसमें 28 यात्री पकड़े इसमें से 12360 किराया जुर्माना वसूला और उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 15 यात्री जिसे 7200 जुर्माना किराया वसूला।
बिना टिकट बिना किराए के समान लेकर जाने वाले गंदगी करते पकड़े जिसे 18सो रुपए वसूल गया ऐसे 52 मामले आए जिसे 21000 रुपए वसूल गया।
गुना स्टेशन
इस स्टेशन पर 87 मामलों से 34930 रेल राजस्व को प्राप्त हुए।
हरदा स्टेशन
हरदा स्टेशन पर आने जाने वाले कुल 12 गाड़ियों के टिकट यात्रियों की चेकिंग की गई जिसमें बिना टिकट के 53 यात्री 32000 जुर्माना वसूला।
अनुचित टिकट लेकर 106 यात्री पकड़े जिसे 490025 रुपए जुर्माना किराया वसूला ऐसे 162 मामले से 82 हजार 425 रुपए रेल राजस्व को प्राप्त हुआ।
विदिशा स्टेशन
विदिशा स्टेशन पर आने जाने वाली कुल 20 गाड़ियों की यात्रियों की चेकिंग की जांच में पाया की यात्रा करने वाले बिना टिकट के 3141 यात्री पकड़े जिसे 23545 रुपए जुर्माना किराया वसूला अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 16 यात्री पकड़े गए।
जिनसे 8200 जुर्माना किराया वसूला इस प्रकार विदिशा स्टेशन से 57 मामलों के 31745 रुपए रेल राजस्व को प्राप्त हुआ।
नर्मदा पुरम स्टेशन
नर्मदा पुरम स्टेशन पर आने जाने वाली कुल 11 गाड़ियों की यात्रियों के टिकट की जांच हुई जांच के बाद में बिना टिकट यात्रा करने वाले 52 यात्री पकड़े जिसे 27565 रुपए किराया जुर्माना वसूला अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 27 यात्री पकड़े जिसमे 12290 रुपए जुर्माना वसूला इस प्रकार 79 मामलों से 39855 रुपए रेल राजस्व को प्राप्त हुआ।
यह भी पढिए:-मोदी सरकार की इस घोषणा से नाच उठे 80 करोड़ लाभार्थी अब मिलेगा इन सुविधाओं का फायदा