Recruitment Medical Posts: मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने हजारो पदों पर की भर्ती प्रक्रिया शुरू
चिकित्सा अधिकारियों के कुल पांच हजार 329 पदों में से 1200 से अधिक पद रिक्त हैं।

Recruitment Medical Posts :जानकारी यह बता देते हैं कि प्रदेश में पहली बार एक बड़ी संख्या में चिकित्सा विभाग में भर्ती होने जा रही है जी हां बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेषण के तथा चिकित्सा अधिकारियों के 2000 से ज्यादा पदों पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रारंभ करती है ।
जी हां बताया जा रहा है कि कल 2083 पदों में 988 विशेषज्ञ तथा बाकी चिकित्सा अधिकारियों के पद है और इसमें डॉक्टर इस वर्ष अंत तक मिलने की आशा भी है।
विशेषज्ञों की हो रही नियुक्ति
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए विशेषज्ञ के अनुसार चरणबद्ध तरीके से इंटरव्यू के बाद में होगी और इसमें हर विशेषज्ञ के लिए चयन सूची अलग-अलग जारी की जाएगी।
प्रदेश की विशेषज्ञों के कुल 3725 पदों में 1800 से ज्यादा रिक्त पद है बड़ी चुनौती यह है कि विज्ञापित पदों में करीब 60% ही मिल पा रहे हैं।
चिकित्सा अधिकारियों के हजारों पद खाली
आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि वर्ष 2023 में सीधी भर्ती से विशेषण क्योंकि 888 पदों पर भारती के लिए विज्ञापन को जारी किया गया था जिसमें 506 ही मिले और कारण एक तो आरक्षित पदों पर निर्धारित योग्यता के अनुसार डॉक्टर नहीं मिल पाए।
तो दूसरा जिसका चयन होता है उसमें से कुछ ज्वाइन नहीं करते इसी वजह से कुल 5329 पदों में से 12 साल से ज्यादा पद खाली रह गए।
यह भी पढिए:-Gold Silver Price: नव वर्ष के कारोबारी सप्ताह के अंत मे नरमी के साथ कर रहे सोने-चांदी ट्रेंड