Rewa Airport News: यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार कम टिकट मे रीवा एयरपोर्ट से फ्लाइट ये रहेगा शेडयूल

Rewa Airport News : जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश का रीवा जिला इन दोनों विकास के पद पर बहुत ही तेजी से आगे बढ़ते जा रहा है और इसी कड़ी में इन्होंने एयरपोर्ट का 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन भी किया जा चुका है।
जी हां बताया जा रहा है कि यह अब यहां पर 19 सीटर विमान का संचालन किया जाने लगा है जिसमें यह रीवा वालों के लिए सबसे बड़ी सौगात मानी जाएगी बताया जा रहा है कि अब यहां से खजुराहो भोपाल और रीवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी।
यह भी पढिए:-एमपी मे लुढ़का तापमान पारा 10 डिग्री सेल्सियस नीचे जानिए बड़े शहरों का हाल
और उसके लिए यात्रियों को लंबा समय का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा बताया जा रहा है कि यहां से हवाई विमान की शुरुआत फ्लाई बिग कंपनी के द्वारा की गई है।
जाने कितनी होगी टिकट
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह सूत्रों से मेरी जानकारी के मुताबिक इस विमान की सेवा 25 नवंबर से शुरू की जा चुकी है जिसकी सप्ताह में चार दिन उपलब्ध कराया जाएगा और उसके लिए कंपनी का शेड्यूल भी जारी कर दिया है इसमें मात्र 999 रुपए के खर्चे में इस सफर का आनंद ले सकते हैं।
सरकार द्वारा 999 में हवाई सफर करने की योजना को बनाया जा रहा है बहुत ही जल्दी इस पर मोहर भी लगने वाली है।
जाने क्या होगा इसका शेड्यूल
- FLG-514 स्थान भोपाल से रीवा समय 8:15 से 10:05
- FLG-516 रीवा खजुराहो 10:30 बजे से 11: 25
- FLG-517 खजुराहो- रीवा 11:30 से 12:45 तक
- FLG-515 रीवा-भोपाल 13:10 से 15:15 मिनट
बढ़ाई गई स्ट्रिप की लंबाई
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसमें पहले ही एयरपोर्ट पर छोटे विमान को ही उतरा करते थे लेकिन आप यह और स्पीड की लंबाई को बढ़ा दिया गया जिसकी वजह से अब यहां पर 72 सीटर वाले अभियान आसानी से उतर जाते हैं।
जिसके लिए लोगों को दूसरे एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ता है बल्कि वह यहां से अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं जिसके लिए करोड़ों रुपए की लागत आई है एयरपोर्ट के बन जाने से रीवा में यात्रियों की संख्या में तगड़ा ही जफा हुआ और उसी के साथ में उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।
यह भी पढिए:-खाद की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं उर्वरक वितरण को लेकर सरकार में सख्ती