Sagar Lokayukta Police : आदिवासी महिला सरपंच को 15000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा
कपिलधारा योजना की कुआं निर्माण के भुगतान के लिए मांग रहे थे 10% कमिशन
Sagar Lokayukta Police : मध्य प्रदेश में एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस ने महिला सरपंच को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है सरपंच कपिलधारा योजना के अंतर्गत कुएं की राशि के भुगतान का 10% कमीशन मांग रही थी जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के बमनोर का है।
जहां पर सरपंच बबली आदिवासी और उसके पति सुनील द्वारा कपिलधारा कुआं के निर्माण की भुगतान करने के लिए 10% का कमीशन मांग रहे थे जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रताप लोधी के दादा के नाम पर कपिलधारा का कुआं स्वीकृत हुआ था ।
यह भी पढिये… MP Employees Good News: एमपी कर्मचारियों की खुशियो के लिए सरकार ने दिए 3 तगड़े तोहफे
जिसकी लागत 2 लाख 87 के बिलों का भुगतान होना था राम टोरिया सरपंच और उसके पति द्वारा भुगतान करने पहले 10% का कमीशन मांगा जा रहा था जिसकी शिकायत अभी तक द्वारा लोकायुक्त सागर में की गई थी ।
इसके बाद शिकायत का सत्यापन करने के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने प्लान बनाकर महिला सरपंच को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत महिला सरपंच और उसके पति पर अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढिये… MP IPS Transfer List : आधी रात को हो गए 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले देख सूची