Sarkari Naukri in MP: मध्य प्रदेश सरकार ने निकाली सफाई कर्मचारी, चालक और फायरमैन के लिए भर्ती करे आवेदन
इसमें सीधी भर्ती के लिए स्वीकृति नियमित संविदा पदों को लेकर के दिव्यांगों को 6% की मांग

Sarkari Naukri in MP: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि भिंड नगर पालिका में ही नहीं बल्कि अब तो पूरे मध्य प्रदेश में ही सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित कम दृष्टि बाधित के लिए सफाई कर्म चरित तथा चालक और फायरमैन के पदों पर सरकारी भर्ती को निकाला गया है।
जी हां बताया जा रहा है कि यह इन पदों की संख्या कितनी है और इसके पीछे सरकार की क्या मंशा इसका जवाब अधिकारियों के पास भी नहीं है लेकिन नगरीय विकास तथा विकास विभाग ने 15 जुलाई को प्रदेश की सभी नगरीय निकाय के लिए पात्र घोषित जारी कर दिया गया है।
यह भी पढिए:-MP Guest Teacher Transfer News : अतिथि शिक्षकों के ट्रान्सफर और अटेचमेंट को लेकर ,आई बड़ी खबर
बताया जा रहा है कि पत्र में उल्लेख किया गया है कि उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिका में दिए गए निर्देशों के परिचालन में लोकसभा निर्वाचन 2024 की अच्छा आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के बाद में दिव्यांगजनों के लिए खाली पदों की पूर्ति के लिए बिंदुओं का पालन किया जाए ।
और इसमें सीधी भर्ती के लिए स्वीकृति नियमित संविदा पदों को लेकर के दिव्यांगों को 6% की मांग से तथा दिव्यांगों की चार श्रेणियां जैसे दृष्टिबाधित कम दृष्टि बाधित लोकोमोटर और मुक बधिर इन श्रेणियां में 1.5% के हिसाब से पदों को चिन्हित भी किया गया है।
जानिए भर्ती के नियम
- जानकारी के लिए बता देते हैं कि भिंड नगर पालिका द्वारा 26 पदों के लिए नियमित एवं संविदा कर्मचारियों की भर्ती होगी और इसमें वर्तमान में इन पदों के लिए 334 आवेदन भी आ गए हैं।
- दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की धारा 342 के प्रावधान के अनुसार यह भर्ती वर्ष में अगर दिव्यंका में पात्रों उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होता है तो रिक्त आगामी भर्ती वर्ष में कैरी फॉरवर्ड हो जाएगी।
- संबंधित दिव्यांगजनों मैं पत्रों में न मिलने की स्थिति में दिव्यांकथा की अन्य श्रेणियां में परस्पर अदला बदली भी कार्यवाही की जा सकती है।
- और इसमें जब उक्त वर्ष में भी पद के लिए दिव्यांगजन उपलब्ध नहीं होता है।
- तो नियोक्ता किसी भी दिव्यांगजन में किसी भिन्न व्यक्ति की नियुक्ति द्वारा अधिकता को भर भी सकता है।