Satna Elephant Death: हाई टेंशन तार में फंसने से मेल हाथी की मौत विद्युत सप्लाई कराई बंद

Satna Elephant Death: यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि हम मध्य प्रदेश के शहडोल के रास्ते से मैहर के रामनगर पहुंचे जंगली हाथी सुबह लगभग 4:30 बजे हाई टेंशन तार में फंसने की वजह से मेल हाथी की मौत हो गई जी हां इसकी सूचना जैसे ही मिली वैसे ही कलेक्टर मैहर एवं डीएफओ मौके पर पहुंचे और विद्युत सप्लाई को बंद किया।
बताया जा रहा है कि यह विद्युत सप्लाई बंद तो किया लेकिन तब तक हाथी की जान जा चुकी थी एक हफ्ते से मूवमेंट कर रहे जंगली हाथी आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि शहडोल जिले की जंगलों में एक हफ्ते से मूवमेंट कर रहे हैं ।
यह भी पढिए:-इन टीचर्स का वेतन 14000 से (DPI wrath is on engineer guest teacher)घटकर के ₹10000 कर दिया गया है।
हाथी की जंगली हाथियों का दल बीती रात मैहर जिले के रामनगर तहसील अंतर्गत बूढ़ा बाउर ग्राम पंचायत के गांव कुआं पहुंच गई और यहां विद्युत विभाग की हाई टेंशन में आने की वजह से हाथी की मौत हो गई अभी क्षेत्र में चार जंगली हाथी का मूवमेंट बताया जा रहा है।
पन्ना से बुलाई पीएम के लिए डॉक्टर
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मुकुंदपुर रेंज की सभी बीट की टीम को अन्य चार जंगली हाथियों की तलाश के लिए लगा दिया गया है जबकि प्रधानमंत्री पीएम के लिए पन्ना से डॉक्टर संजय गुप्ता को बुलाया गया है।
हाथियों की तलाश में लगी टीम
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि अन्य जंगली हाथी करंट की चपेट में ना आ जाए इसके लिए सुबह से मुकुंदपुर रेंज के आसपास में गांव की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई है लगातार टीम ने अन्य चार की संख्या मौजूद हाथियों के दल की खोज कर रहा है हाथियों की मौत की सूचना पाकर के मैहर कलेक्टर मौके पर पहुंच गई।
यह घटनाक्रम की न केवल जानकारी नहीं बल्कि अपने हाथियों की तलाश के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए।
ग्रामीणों को कुचलने हाथियों ने दौड़ी
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां सभी लोग अपना सारा सामान और दो पहिया वाहन वहीं छोड़कर के भेज तब जाकर के उनकी जान बची है।
और उसी प्रकार वन ग्राम पूर्ति के ग्रामीण राजू सिंह बताया है कि वह लोग हाल ही में सड़क के किनारे अलाव जला करके बैठे थे सूर्यास्त होने ही वाला था तभी हाथियों का दल हमारे घर के पास आ गया हाथियों को देखते ही लोगों के बीच में भगदड़ मच गई।
यह भी पढिए:-एमपी मौसम का हाल इस कदर शीतलहर के साथ कोहरे का अलर्ट सर्द हवाओं से बड़ी ठिठुरन