Satpura Tiger Reserve से सटे बैतूल जिले में दो बाघों ने किया 5 गायों का शिकार
निगरानी के लिए लगाए गए कैमरों में भी दो बाघों का मूवमेंट देखा गया है।

Satpura Tiger Reserve: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह बैतूल के जंगल में दो सतपुड़ा टाइगर के बैग पहुंच गए और गाय को शिकार किया गया जिसके बाद में गाय की छात्रा विचित्र अवस्थाओं में शव मिले हैं।
जी हां बताया जा रहा है कि यहां उत्तर वन मंडल के डीएफ को नवीन मार्ग गर्ग ने दो भागों की बैतूल जिले के जंगल में मौजूदगी की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह गायों का शिकार किया गया है और यह मौके पर पदमार्क कर भी पाए गए हैं।
यह भी पढिए:-BHEL Bhopal Vacancy 2024: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल मे बंफर पदों की भर्ती 6 दिसंबर तक करे आवेदन
जिसमें बताया जा रहा है की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरा में भी यह दो बाघों का मूवमेंट देखा गया है जिससे लोगों को वन विभाग में सतर्कता बरतने की सलाह भी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह बैतूल जिले के पूंजी गांव के में दो बाघों ने शनिवार रात को पांच गायों का शिकार किया ।
जिसकी रविवार सुबह किस ने खेत पहुंचकर के देखा तो वन्य प्राणी के हमले से मृत्यु हुई तीन गायों को खेत में पड़ी मिली जबकि कुछ दूर झाड़ियां में दो गायों के क्षत विक्षत अवस्था में शव भी मिले हैं।
जिसके बाद में सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण करने पर पाया गया की शिकार हुए बाग को देख किया है मौके पर कई जगह बाग के पगमार्ग कभी पाए गए ।
चोपड़ा थाने क्षेत्र के पूंजी गांव निवासी दिलीप विश्वास द्वारा बताया गया है कि शनिवार रात करीब 1:30 बजे वह खेत में ही सिंचाई कर रहा था जिसके बाद में वह घर में जाकर के सो गया ।
रविवार की सुबह जब खत पहुंचा तो उन्होंने तीन गाय को मृत अवस्था में देखा उनके गले पर वन्य प्राणी के दांत के निशान दिखाई दिए खेत के आसपास झाड़ियां में तलाश करने पर दो गायों के शव पड़े मिले।
उनके शरीर का काफी हिस्सा बने प्राणियों ने खा लिया था वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो जिसमें पाया गया कि खेतों के मकान में गायों का शिकार करने के लिए दो घसीटते हुए झाड़ियां तक ले गया।
वन विभाग के कमरे में कैद हुई तस्वीरें
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसमें वन विभाग की टीम ने सीसीटीवी रंग ले तो इसमें सबके हुआ था रविवार को सुबह से वन विभाग की टीम उत्तर वन मंडल के तहत आने वाली सारणी रेंज में जंगल में निगरानी करते रही।
कई जगह पर नाइट विजन कैमरे भी चलाए गए जिससे वन्य प्राणी का पता लगाया जा सके सोमवार को सुबह कमरे में दो बाघों का मूवमेंट नजर आया पर आसपास की ग्रामीणों को सत्र का बरतने की सलाह दी गई।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बैतूल जिले की सीमा लगी हुई है जिस वजह से सारणी रेंज के जंगल एवं रहवासी क्षेत्र में अक्सर वन्य प्राणी पहुंच जाते थे हालांकि यह पहली बार घटना हुई है जिसमें रात में पांच गायों का शिकार किया गया।
यह भी पढिए:-MP Police: एमपी मे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का बोझ हुआ कम आदेश का सख्ती से होगा पालन