SDM ने सुनाया अजीबो गरीब फैसला,आदेश पर उठे सवाल

फोरलेन पर आवारा जानवरों (Sdm Unik Order)का जमावड़ा है,उससे लगातार से बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं भी होते जा रही

Ajab Gajab News : आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह छतरपुर जिले के झांसी-खजुराहो के फोरलेन पर सैकड़ों पर यह आवारा पशुओं के डेरा जमाने के वजह से यह दुर्घटनाओं में भी लगातार से तेजी होते जा रही है जी हा और उसको ही देखते हुए यह छतरपुर के बिजावर SDM ने एक (Sdm Unik Order)अजीबोगरीब फैसला सुनाया है

जो की अब चर्चा अब हर तरफ मे हो रही है। जी हा यह बिजावर SDM ने ग्राम पंचायत के पटवारी और सचिवों को गायों को गौशाला मे ले जाने का आदेश भी दे दिया है जी हा और यह SDM ने लगातार(Sdm Unik Order) से ही यह आवारा मवेशियों को गौशाला में भेजने के लिए अब यह जोर भी दे रहे हैं।

यह भी पढिए…….एमपी के कर्मचारियों को DA में सबसे बड़ा नुकसान, सरकार से नहीं मिले कोई संकेत देखे पूरी खबर

जी हा और यह ऐसे में यह सवाल है कि यदि राजस्व विभाग के कर्मचारी और सचिव सड़क पर से यह आवारा पशुओं को हटाने का काम करेंगे तो अब यह सरकारी कामकाज पर कैसा असर(Sdm Unik Order) पड़ेगा। जी हा जिसमे SDM ने जनपद CEO को यह दिशा निर्देश भी दे दिए हैं कि ऐसा करने के लिए यह पंचायत पदाधिकारियों को भी प्रेरित करें

सड़क पर आवारा पशुओं का डेरा

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह बरट, मऊसहानियां, दौरिया, पुतरया और यह करारा ग्राम पंचायतों के आवारा जानवर भी झांसी-खजुराहो फोरलेन में अपना डेरा को जमाए हुए हैं। जो की बिल्कुल भी हटने का नाम नहीं लेते है जी हा जिससे आवाजाही मे भी बड़ी मुसीबत का सामना करना (Sdm Unik Order)पड़ता है जी हा और यह बारिश के चलते अब फोरलेन में महोबा रोड से लेकर के यह करारा तक के करीब एक दर्जन स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में यह आवारा जानवर का डेरा भी जमाए हुए हैं।

दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है, की यह फोरलेन पर इन दिनों मे कई स्थानों पर आवारा जानवरों का जमावड़ा भी है, जी हा और उससे यह अब लगातार से बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं भी होते जा रही हैं। जिसमे यह दो दिन पहले ही टीकर गांव के पास एक डस्टर कार जानवरों को बचाने के चक्कर (Sdm Unik Order)में पलट गई, और उसमे चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जी हा और उससे पहले यह बृजपुरा में भी एक कार गायों से टकरा गई थी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे।

यह भी पढिए……..मिठाई बाटने लगे सरकारी कर्मचारी! जुलाई मे इतना मिलेगा महगाई भत्ता, आदेश जारी

ये रहे सबसे खतरनाक प्वाइंट

यह जानकारी के लिए बता देते है की यह झांसी-खजुराहो फोरलेन पर महोबा रोड में रामाश्रय होटल के सामने मे और यह गौरगांय इनक्लोजर के पास तथा यह मंजिल ढाबा के सामने, बिलहरी(Sdm Unik Order) इनक्लोजर के पास, दौरिया, पुतरया और यह अलीपुरा, धमरपुरा, करारा गांव के इनक्लोजर के पास सैकड़ों की संख्या में आवारा जानवर डेरा को जमाए हुए रहते हैं। जी हा और यह बीच मे सड़क पर बड़ी संख्या में जानवर बैठे होने के वजह से जनजीवन हादसे का शिकार बन रहे हैं।

SDM के आदेश पर उठे सवाल

आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह SDM बिजावर का आदेश मे ग्राम पंचायत के पटवारी और सचिवों को गायों को गौशाला में ले जाने की भी अब जिम्मेदारी को दे दी गई है। जी हा (Sdm Unik Order)और यह तुगलकी फरमान भी साबित हो रहा है।

यह भी पढिए……..MPPSC : 4 अगस्त को होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा Admit Card Download

जिसमे ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि ये आदेश न केवल असंभव है, बल्कि उससे यह राजस्व विभाग के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है। जी हा और ये पहले से ही लंबित प्रकरणों के बावजूद मे यह पटवारियों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी भी डाली जा रही है।

खतरे में अब लोगों की सुरक्षा

यह छतरपुर कलेक्टर संदीप GR ने पिछले इन तीन महीनों से जिला पंचायत (Sdm Unik Order)और ये टीएल और अन्य बैठकों में आवारा जानवरों को भी अब गौशालाओं में भेजने की बात पर सबसे ज्यादा जोर भी दिया है। और उसमे इसका कोई भी खास असर भी नहीं दिख रहा है।

जी हा और ये आवारा पशुओं के वजह से झांसी-खजुराहो फोरलेन पर दुर्घटनाओं का सिलसिला भी जारी है। जी हा और उससे स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में है। जी हा और ये National Highways Authority of India की तरफ से अब यह पशुओं को हटाने के लिए यह कोई भी गंभीर कदम को नहीं (Sdm Unik Order)उठाया जा रहा है।

यह भी पढिए…..अब इस उम्र मे होगा कर्मचारी का रिटायरमेंट…… उम्र बढ़ने के साथ सैलरी वृद्धि का ऐलान

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

Shailendra

I am Shailendra, I have done my B.Com from Rani Durgavati Vishwavidyalaya Jabalpur. After graduating in B.Com (Computer Science), I have also done LLB. I keep myself informed about the country, world and social concerns and I am fond of writing. I like writing good articles.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button