लोकायुक्त को देखकर पटवारी ने लगाई खेतों-खेत दौड़,₹5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
किसान प्रेम सिंह गुर्जर (Shajapur News)के पिता और चाचा भगवान से गुर्जर की 13 एकड़ जमीन के बंटवारा और पावती अलग-अलग करनी थी
Shajapur News: लोकायुक्त को देखकर पटवारी ने लगाई खेतों-खेत दौड़,₹5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह खबर शाजापुर जिले के नारायण गांव की है जिसमें किसान प्रेम सिंह गुर्जर के पिता और चाचा भगवान से गुर्जर की 13 एकड़ जमीन के बंटवारा और पावती अलग-अलग करनी थी जी हां जिसको लेकर के किसान बहुत ही लंबे समय से परेशान भी था।
यह भी पढिए…………….कर्मचारियों को सरकार का तोहफा! कर दी जबरदस्त घोषणा,सैलरी हुई दोगुनी देखे खबर
यह मामले को लेकर के किस पटवारी शाहिद शाह के पास पहुंचे जो की उनके गांव में पदस्थ थे, जिसमें जमीन नामांतर करने की बात भी कही गई थी और उसके लिए पटवारी ने किसान (Shajapur News)से ₹45000 की मांग को किया गया था ।
लेकिन उसमे से यह ₹40000 की बात भी तय की गई जिसके बाद मे कुछ ऐसा हुआ की पटवारी खेतों खेत भागने लगे जी हां लोकायुक्त ने पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (Shajapur News) कर लिया।
जैसे ही ऑफिस में लोकायुक्त की टीम पहुंची वैसे पटवारी भागने लगे सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार आपको बता देते हैं कि पटवारी शाहिद जिले के कुलम मनखेड़ी गांव का रहने वाला है वह जिले के शाजापुर तहसील के यह नारायण गांव में हल्का नंबर 26 का पटवारी भी है और यहां काशी (Shajapur News)नगर स्थित एक मकान में कार्यालय को संचालित भी करता है।
यह भी पढिए…………...MP में अतिथि शिक्षक 2024-25 की नियुक्ति का टाइम टेबल जारी जल्दी देखे …
जिसमें गुरुवार को किस प्रेम सिंह गुर्जर ने उज्जैन लोकायुक्त में पटवारी से रिश्वत को मांगने की शिकायत को भी किया गया था और उसे यह लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने उन्हें यह दिशा निर्देश दिए गए थे कि एक टीम को गठित करके यह किसान को ₹5000 देकर के शाजापुर भेजा उसके बाद मे यह किसान (Shajapur News) और पटवारी के द्वारा तय राशि में से ₹5000 पटवारी को देने के लिए वह काशी नगर मजार यूसुफी दरगाह रोड स्थित ऑफिस में देने को पहुंचा था
यह भी पढिए………..पैन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर! 31 जुलाई तक करे ये काम, नहीं तो लगेगा जुर्माना
लेकिन यहां जैसे ही किसान ने पटवारी को रुपए देते हुए उसे दिए वैसे तुरंत ही उसके पीछे यहां लोकायुक्त के डीएसपी बसंत श्रीवास्तव और उनकी टीम ने एंट्री मार दी और ये ऑफिस में टीम को घुसते देखकर के यह पटवारी शाहिद घबरा गए और वह कार्यालय से तुरंत ही निकाल करके सोयाबीन के खेतों खेत (Shajapur News) भागने लगे और यहां टीम ने पीछा करके उसे पकड़ लिया और उसके पास में से रिश्वत के ₹5000 को जब तभी कर लिया गया है।
यह भी पढिए…………….एमपी के 4 लाख कर्मचारियों मौज! अब मिलेगी NPS रिटायरमेंट के बाद छप्परफाड़ पेंशन
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel