Shivraj Singh Chouhan : क्या आपने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खेत देखे है,चलिए आज आपको दिखाते है
केंद्रीय मंत्री अचानक अपने निज निवास स्थान विदिशा पहुंचे।और विदिशा जाकर उन्होंने अपने खेतों और फसलों को देखा और अत्यंत खुशी हुई

- केंद्रीय मंत्री के अपने खेत के साथ अदभुत पल
- जमीन से जुड़े है कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
- खेतो की कुछ तस्वीरें की सोशल मीडिया पर शेयर
Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जो जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। कुछ समय पहले किसानों से संबंधित एक मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान को उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने एक नया नाम दिया था। उनको” किसान के लाड़ले “कहा था कृषि के प्रति पूर्व सीएम का लगाओ अधिक देखने को मिल जाता है।वह अक्सर अपनी जमीन से जुड़े नेता कह जाते हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है

केंद्रीय मंत्री अचानक अपने निज निवास स्थान विदिशा पहुंचे।और विदिशा जाकर उन्होंने अपने खेतों और फसलों को देखा और अत्यंत खुशी हुई उन्होंने कहा कि उन्हें अपने खेतों को देखकर बहुत खुशी मिलती है। इस खास पल की तस्वीर और वीडियो शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किए हैं।
किसान परिवार से आता हूँ और किसान को अपने खेतों में आकर अद्भुत आनंद मिलता है। इसीलिए जब समय मिलता है विदिशा में अपने खेतों में आने का अवसर नहीं जाने देता।
इस बार टमाटर और गेंदा के फूल का उत्पादन अच्छा है। शिमला मिर्च भी बढ़िया है।सचमुच किसानी का आनंद अद्भुत है… pic.twitter.com/6DbUDbc3oC
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 24, 2024
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खास फलों की तस्वीर सांझा की है।और शेयर करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है। कि किसान परिवार से हूं ।और किस को अपने खेतों में आकर एक अलग ही अनुभव होता है।एक प्रकार का अद्भुत आनंद मिलता है।

इसलिए जब मुझे समय मिलता है तो मैं विदिशा में अपने खेतों में आने का अवसर जाने नहीं देता हूं। इस बार टमाटर और गेंदा के फूल का उत्पादन अच्छा हुआ है।और शिमला मिर्च भी बढ़िया है। सचमुच किसी का आनंद का अनुभव अलग ही है।
शिवराज सिंह चौहान पहले भी पत्नी के साथ आए हैं
हम आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपने खेतों में आए हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। कुछ समय पहले शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के साथ विदिशा आए थे। इस दौरान पूर्व सीएम ने लौकी तोड़ने के संबंध में कई जानकारियां भी सांझा की थी।
यह भी पढ़ें:-Ladli Behna Scheme: लाडली बहना का पैसा भैया के अकाउंट में जाने कैसा हो गया घोटाला