SP Transfer : सरकार का तगड़ा एक्शन एसपी की छुट्टी हनुमान जयंती पर बवाल के बाद गुना के एसपी की कुर्सी गई
SP Transfer : गुना में हनुमान जयंती के दिन हुआ विवाद बना बड़ा मुद्दा, सरकार ने तुरंत लिया एक्शन, एसपी संजीव कुमार सिंह हटे, नए एसपी के तौर पर आए अंकित सोनी

- हनुमान जयंती पर गुना के कर्नलगंज इलाके में दो पक्षों में विवाद
- सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया, एसपी संजीव कुमार सिंह को हटाया
- 2017 बैच के आईपीएस अंकित सोनी बने नए एसपी
SP Transfer : हनुमान जयंती के दिन हर साल की तरह इस बार भी देशभर में हर्षोल्लास था। लेकिन गुना जिले के कर्नलगंज इलाके में यह त्योहार शांति की बजाय तनाव का कारण बन गया।
दो गुटों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्दी ही झगड़े में बदल गई। ये घटना सिर्फ सड़क तक नहीं रुकी, बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए और पूरे जिले में तनाव का माहौल बन गया।
सरकार ने इस मामले को हल्के में नहीं लिया। कुछ ही घंटों में प्रशासन एक्टिव हो गया और एक के बाद एक फैसले लिए गए। सबसे बड़ा फैसला आया जब गुना के एसपी संजीव कुमार सिंहा को उनके पद से हटा दिया गया।
क्या हुआ था कर्नलगंज में
जानकारी के अनुसार, हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच कुछ बातों को लेकर बहस हो गई। शुरुआत में मामला छोटा लग रहा था, लेकिन माहौल ऐसा बिगड़ा कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।
कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की, जिससे कई लोगों को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो चुके थे। वीडियो में दिख रहा था कि किस तरह भीड़ उग्र हो रही है और पुलिस असहाय नजर आ रही है।
सरकार का तगड़ा एक्शन एसपी की छुट्टी
मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को जैसे ही इसकी पूरी रिपोर्ट मिली, उन्होंने तुरंत सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। सबसे पहले गुना के एसपी संजीव कुमार सिंहा को उनके पद से हटाया गया और उन्हें भोपाल तलब कर लिया गया।
कौन हैं नए एसपी अंकित सोनी?
संजीव कुमार सिंह की जगह अब अंकित सोनी, जो 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, को गुना का नया एसपी बनाया गया है। अंकित सोनी को तेजतर्रार और सख्त अफसरों में गिना जाता है। इससे पहले वे कई संवेदनशील जिलों में तैनात रह चुके हैं और कानून-व्यवस्था को सख्ती से संभालने के लिए जाने जाते हैं।