Success story : कोई रिक्शा चालक की बेटी तो कोई पूर्व सरपंच का बेटा और एएसआई की बिटिया , और किसी ने नहीं बाटी थी मिठाईयां, जानिए इनकी सफलता की कहानियां

मध्य प्रदेश में एमबीबीएस रिजल्ट पर लहराया गया परचम ।जिसमें दीपिका पाटिलदर, आदित्य नारायण तिवारी, रोहित लोधी, रमसा अंसारी ,साक्षी जैन, आयशा अंसारी ,अजीत मिश्रा, आरती और पूजा, प्रिया पाठक की जानिए सक्सेस स्टोरी।

  • दीपिका  पाटीदार डिप्टी कलेक्टर
  • आदित्य नारायण तिवारी सहकारिता निरीक्षक
  • रोहित लोधी डिप्टी कलेक्टर पद
  • रमशा अंसारी डीएसपी पद पर चयन
  • साक्षी जैन शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर

Success story : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।शनिवार को  शाम को जारी अभ्यर्थियों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी की गई है।जिसमे  चयनित अभ्यर्थियों की सूची में 394 नाम शामिल है। लेकिन 63 पदों की जानकारी अभी नहीं दी गई है।यह जानकारी अभी बाकी है।इसमें सबसे अधिक महिलाओं ने टॉप किया है। मध्य प्रदेश के कई युवाओं ने अपना परचम लहराया है।

एमपी पीएससी ने 394 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की है।ये परीक्षा कुल 456 पदों के लिए आयोजित की गई थी। लेकिन फिलहाल अभी 394 पदों के ही जारी किए गए हैं।एमपीपीएससी ने राज्‍य सेवा परीक्षा के नतीजे 87-13 प्रतिशत के फॉर्मूला के तहत तैयार किए है।इसलिए अभी 87 फीसदी का ही रिजल्‍ट जारी किया गया है।डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी दोनों में ही महिलाओं ने टॉप किया है।नतीजों में महिलाओं का दबदबा रहा।आज हम आपको इनकी सफलता की कहानियां बताएंगे।

दीपिका  पाटीदार डिप्टी कलेक्टर

मध्यप्रदेश की दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है।  दीपिका पाटीदार देवास की रहने वाली हैं।उसके बाद 11th -12th की पढ़ाई मैंने अपने पाटीदार समाज के बोर्डिंग स्कूल से की है।उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चयनित किया गया है।24 डिप्टी कलेक्टरों में 11 महिला  के नाम शामिल हैं। इनके साथ ही हम आपको बता दे की 8 ही पद आरक्षित थे।

दीपिका पाटीदार ने 1575 में से कुल 902.75 अंकों के साथ टॉप किया है. उन्हें मुख्य परीक्षा में 1400 में से 756.75 अंक और इंटरव्यू में 175 में से 146 अंक मिले हैं. दीपिका ने चार बार असफलता के बाद भी हार नहीं मानी और पांचवीं बार में पीसीएस परीक्षा में टॉप करेक माता-पिता का मान बढ़ाया है. दीपिका के पिता ग्राम पंचायत सचिव हैं, जबकि मां गृहणी और बड़ा भाई किसान है.

Success story
Success story

आयशा अंसारी डिप्टी कलेक्टर

जिसमें रीवा जिला से ऑटो चालक की बेटी आयशा अंसारी का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित किया गया है। आयशा ने प्रदेश में 12वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने घर पर ही सेल्फ स्टडी कर यह सफलता तीसरी प्रयास में हासिल कर ली है। डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट के लिए चयनित हुई आयशा ने प्रारंभिक शिक्षा रीवा के एक निजी स्कूल से की थी।

Success story
Success story

इसके बाद 12वीं तक की शिक्षा शासकीय प्रवीण कन्या स्कूल से समाप्त की इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई शासकीय आदर्श महाविद्यालय रीवा से पूरी की आयशा के पिता एक ऑटो ड्राइवर है।वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ होने के कारण घर पर ही रहते हैं।

आदित्य नारायण तिवारी सहकारिता निरीक्षक

आदित्यनाथ नर्मदा पुरम के आदित्य नारायण तिवारी फिफ्थ अटेम्प्ट में सेकंड रैंक हासिल किया है। उन्होंने खुद से यह वादा किया था कि उन्हें डिप्टी कलेक्टर बनना है। बस यही कारण रहा कि आदित्य ने डेढ़ माह बाद 2022 के एमपीपीएससी के परीक्षा परिणाम में मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Success story
Success story

उन्होंने बताया है कि सहकारिता निरीक्षक के पद पर 2021 में मेरा चयन हुआ था यह सत्य बात है कि मेरे पिताजी ने ना मिठाई खाई थी और ना ही बाती थी उन्होंने उसे समय भी यही कहा था कि मेरा बेटा अच्छा है।बधाई हो लेकिन हम खुश नहीं है। उन्होंने कहा था कि तुम्हें डिप्टी कलेक्टर ही बना है।

रोहित लोधी डिप्टी कलेक्टर पद

घर निवासी रोहित लोधी ने परीक्षा में चौधरी रिंग हासिल का डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए हैं। रोहित के पिता राजू लाल लोधी गुनार ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से वार्ड नंबर 5 के पार्षद हैं। रोहित की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।

अजीत मिश्रा नायब तहसीलदार

पन्ना जिले के गुन्नौर तहसील अंतर्गत सलेहा क्षेत्र के मंडा निवासी अजीत मिश्रा ने नायब तहसीलदार का पद हासिल कर इलाके का नाम रोशन कर दिया है। अजीत इंदौर में पीएसी की तैयारी कर रहे थे। उनके पिता संतोष मिश्र शिक्षक रहे हैं। और समाज सेवा में सक्रिय है। क्षेत्र वासियों और परिवारों के सदस्यों ने उनकी सफलता पर उन्हें भरी शुभकामनाएं दी हैं।

आरती और पूजा दोनों बहनों का चयन

रीवा जिले की देवधर तहसील के रक्षरा गांव के नारायण सिंह परिहार की बेटियों ने सफलता हासिल की । आरती और पूजा के पिता नारायण सिंह पुलिस विभाग में एएसआई हैं।आरती और पूजा दोनों बहनों ने एमपीएससी परीक्षा क्रैक कर ली है।बड़ी बेटी आरती सिंह का चयन स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के पद पर किया गया

Success story
Success story

वह छोटी बेटी पूजा सिंह का चयन वाणिज्य का निरीक्षक पद पर किया गया है। इंदौर में रहकर दोनों बहने तैयारी कर रही थी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती स्कूल निराला नगर और पूजा की सेंट्रल अकैडमी रीवा में हुई थी।उन्होंने उच्च शिक्षा सरस्वती कॉलेज निराला नगर से प्राप्त की तीसरी प्रयास में दोनों को सफलता मिली है।

रमशा अंसारी डीएसपी

रमसा अंसारी 878 अंक के साथ डीएसपी के पद पर चयन किया गया है। रामसा ने अपनी स्टोरी बताई इनके। पिता मोहम्मद अंसारी कृषि विभाग में यूडीसी ,मां संजीदा अंसारी ग्रहणी है  तीसरी बार में उन्हें यह सफल था प्राप्त हुई है।रमसा अंसारी ने एक्सीलेंस कॉलेज से बीए ऑनर्स किया है। रमशा डिप्टी कलेक्टर में फर्स्ट वेटिंग रही है।वह रोजाना 11 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी परिवार का भी बहुत सपोर्ट मिला था।

Success story
Success story

साक्षी जैन शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर

नेहरू नगर निवासी साक्षी जैन ने 847 अंक हासिल का शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद हासिल किया है। वही साक्षी के मामा कमल जैन ने बताया है। कि साक्षी के पापा महेंद्र जैन ठेकेदारी करते हैं।और मां कल्पना जैन ग्रहणी है। साक्षी वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के अतिरिक्त और कुछ नहीं कर रही थी। उनका परिवार मूलत पृथ्वी पर टीकमगढ़ का रहने वाला है।भोपाल में पिता का ठेकेदारी का व्यवसाय होने के कारण परिवार भोपाल में निवास कर रहा है।

Success story
Success story

आशीष सिंह चौहान असिस्टेंट डायरेक्टर

बैरागढ़ निवासी आशीष सिंह चौहान ने 841 अंक के साथ शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद हासिल किया है। आशीष ने बताया मैं सफलता का श्रेय अपने माता-पिता परिवार वालों के साथ गुरुजनों को देना चाहूंगा।

Success story
Success story

मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।मैंने बैरागढ़ के साथ की स्कूल से पढ़ाई की इसके बाद हमें दिया कॉलेज से बीए एमए किया। हम बैरागढ़ में किराए के मकान में रहते थे। मेरे पिता अजब सिंह सब्जी का ठेला लगाते हैं। बड़े भैया साड़ी की दुकान का काम करते हैं। मेरी मां संगीता चौहान ग्रहणीय फिलहाल में इंदौर से पीएचडी कर रहा हूं।

प्रिया पाठक डिप्टी कलेक्टर पद

प्रिया पाठक ने किया एमपीपीएससी 2019 में टॉप प्रिया सतना जिले की रहने वाली और पूरे जिले का नाम रोशन किया शासकीय प्राथमिक शाला  ही में शिक्षा का बदोहरा निवासी कृष्ण शरण पाठक की पुत्री है।

Success story
Success story

प्रिया का चयन एमपीपीएससी 2019 में डिप्टी कलेक्टर पद में हुआ है।मैहर की अदिति ने लोक सेवा आयोग में हासिल की सफलता आबकारी अधिकारी के पद पर चयनित होने पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: आज माघ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और सोमवार का दिन , जानिए आज का दिन कैसा रहेगा

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *