Support Price Purchase Centers: समर्थन मूल्य मे खरीदी घटिया सोयाबीन रिजेक्ट कर किसान को वापस देखे खबर
34 बोरी सोयाबीन केन्द्र पर तौल के बाद रखा हुआ था जो की गुणवत्ताहीन मिला है।

Support Price Purchase Centers: कोई जानकारी के लिए बता देते हैं कि समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी सोयाबीन समर्थन मूल्य खरीदी केंटो पर सोयाबीन की खरीदी की जा रही है जिसमें गुणवत्ताबिन सोयाबीन खरीदी की शिकायत भी सामने आ रही है ।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जिला विपणन अधिकारी ने बिना और कुरैशी केदो का निरीक्षण किया गया जिसमें यह गुणवत्ता विहीन सोयाबीन मिला है और इसको रिजेक्ट कर दिया है बताया जा रहा है कि इस बार खरीदी के पहले सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिसके सरवर और समिति ध्यान नहीं दे रही है जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी ने वेयरहाउस में खरीदी कर रही बीना इटावा समिति का निरीक्षण किया और उसके बाद में 34 वर्ष सोयाबीन को केंद्र पर ताल के रखा हुआ था जो कि खराब मिला हुआ है।
यह भी पढिए;-PM Awas Yojana Online Registration: प्रधानमंत्री आवास योजना का चरण फिर से शुरू देखे योजना के लिए पात्रता
बताया जा रहा है कि सोयाबीन को रिजेक्ट करके किसानों को वापस करने के लिए कहां गया है समिति संचालक नहीं है बताया कि रात के समय एक किसान के सोयाबीन को टोल हो गई थी जिसे वापस किया जा रहा है।
जाने कौन से केंद्र पर मिला घटिया सोयाबिन
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि खुरई के सिलवड़ा समिति केंद्र पर वे जिला विपणन अधिकारी में निरीक्षण किया जिसमें लगभग 80 बोरी ताल के बाद रखी गई थी।
बाहर और इसमें 40 पूरी सोयाबीन तोल के लिए रखा गया था। जो की घटिया होने पर रिजेक्ट कर दिया गया इसको किस को वापस कर दिया जाएगा।
सर्वेयर को हटाने लिखे के पत्र
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि जिला में पूर्ण अधिकारी में जानकारी देते हुए बताया है कि दो केंद्र पर घटिया सोयाबीन मिला है यहां के सर्वे यारों की गलती भी पाई गई है जिसमें केदो के सरवर को हटाने के लिए पत्र भी लिखा जाएगा ।
बड़ी मात्रा में पहुंच रही सोयाबीन
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि शुरुआती समय में सोयाबीन बहुत ही काम ही मात्रा में पहुंच रही थी लेकिन अब बड़ी मात्रा में ताल हो रही है लेकिन किस पूर्व में सोयाबीन भेज चुकी है जिससे यहां शंका जताई जारी की किसानों को पंजीयन पर व्यापारी सोयाबीन बेच रहे हैं।