Suzuki Gixxer SF 250 flex fuel : भारत में लांच हुई Gixxer SF 250 , सड़को पर दौड़ेगी E 85 रेटेड फ्यूल के साथ, जानिए कीमत और फीचर्स

नए ई-एक्सेस में 3.07 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक है। जो 5.49 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

  • अब E 85 रेटेड फ्यूल पर चल सकती
  • 5.49 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट
  • इसका वजन 161 किलोग्राम रखा गया
  • इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm का

Suzuki Gixxer SF 250 flex fuel : सुजुकी इंडिया ने भारत में 2025 जिक्सर एसएफ 250 फ्लेक्स फ्यूल लॉन्च  यह मोटरसाइकिल अब E 85 रेटेड फ्यूल पर चल सकती है और यह एक ही वेरिएंट में उपलब्ध की गई है फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट की कीमत सामान्य शिक्षा ऐसे 250 की एक्स शोरूम कीमत से ज्यादा रखी गई है। दिल्ली एक्स शोरूम में इस बाइक की कीमत 2,16500 रुपए तक होगी।

नए ई-एक्सेस में 3.07 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक है। जो 5.49 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 95 किमी तक की रेंज देता है। इसकी अधिकतम गति 71 किमी प्रति घंटा है। इसमें तीन राइडिंग मोड हैं – इको, राइड A और राइड B; इसमें रिवर्स मोड भी है।

Gixxer SF 250 का फ्लेक्स फ्यूल मॉडल 9300rpm पर 27bhp की पावर और 7300rpm पर 23Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसके इस्तेमाल से यह 2 घंटे 12 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है और पोर्टेबल चार्जर से यह 6 घंटे 42 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइक के इंजन की बात करें तो फ्लेक्स फ्यूल में 250 सीसी सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा रहा है। जो e85 फ्यूल पर 27.9ps और e20 फ्यूल पर 27.2ps के साथ 22.5Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है  और इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।इसकी इंटरप्रिटिंग मौजूद जिक्सर एसएफ 250 जैसी ही है।इस बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए जा रहे हैं जो 17 इंच के एलॉय व्हील पर लगे होते हैं। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और परी लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक भी दिया जा रहा है।

Suzuki Gixxer SF 250
Suzuki Gixxer SF 250

इंजन और कलर ऑप्शन्स

Gixxer SF 250 Flex Fuel वेरिएंट में 85 फीसदी तक एथनॉल का यूज किया जा रहा है। और इसके लिए कंपनी ने मोडिफाइर इंजेक्टर, फ्यूल फिल्टर और फ्यूल पंप को अपग्रेड किया है। इस बाइक को मैट ब्लैक और मैट रेड दो कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते है।जिक्सर एसएफ 250 फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट अब 85% तक एथेनॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इन बाइक से हो सकता मुकाबला

इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm का है ।और इसका वजन 161 किलोग्राम रखा गया है।इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डुएल चैनल एब्स के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। जिक्सर एसएफ 250 फ्लेक्स फ्यूल का भारत में मुकाबला होंडा व 300 फ्लेक्स फ्यूल से हो सकता है।

Suzuki Gixxer SF 250
Suzuki Gixxer SF 250

बाइक की कीमत

सुजुकी इंडिया ने भारत में 2025 देख कर एसएफ 250 फ्लेक्स फ्यूल लॉन्च किया है।यह बाइक अब नए रेटेड फ्यूल पर चल सकती है।और यह एक ही वेरिएंट में उपलब्ध की गई है।जिसकी कीमत 2,16500 रखी गई है। फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट की कीमत सामान्य जिक्सर एसएफ 250 के एक्स शोरूम कीमत से 9500 ज्यादा रखी गई है। जिसकी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली में 2,07000 तक देखी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Rajdoot bike 350 : रॉयल एनफील्ड को पछाड़ने आ गई राजदूत की 350 cc की शानदार बाइक देखकर मदहोश हो जाएंगे आप जानिए फिचर्स और कीमत के बारे में

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *