Tehsildar Victim of Fraud: होटल में पार्टी बुकिंग कर रही थीं तहसीलदार ठग ने कर लिया दो लाख 64 हजार सुफड़ा साफ
एक नामी होटल में पार्टी की बुकिंग के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया था

Tehsildar Victim of Fraud: जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां थाना प्रभारी लोकेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि अंकित दुबे सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट है बताया जा रहा है कि यह रोहित नगर में रहते हैं।
और वहीं वर्तमान में उनकी पोस्टिंग छिंदवाड़ा में है और उनकी धर्मपत्नी राजधानी में नायब तहसीलदार है बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को उनकी पत्नी परिवार के साथ में नए साल की पार्टी के लिए होटल जाना चाहती थी।
और उनके पास होटल का कोई भी नंबर नहीं था जिसके लिए उन्होंने गूगल पर होटल का नंबर सर्च किया बताया जा रहा है कि यह न्यू ईयर की पार्टी के लिए बुकिंग करवाने के बाद में राजधानी की यहां नायब तहसीलदार साइबर ठगी शिकार हो गई।
नायब तहसीलदार ने शहर के एक नामी होटल में पार्टी की बुकिंग के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया लेकिन फोन होटल प्रबंधन या पार्टी आयोजन की बचाएं किसी साइबर ठग को लग गया साइबर ठगने पार्टी आयोजन बनाकर बुकिंग करने का आश्वासन दिया और उसे पर तहसीलदार ने अपने पति के क्रेडिट कार्ड की जानकारी को दे दिया गया।
जिसमें से ठग में 2,64,000 निकाल दिए गए बताया जा रहा है कि यह पति की शिकायत पर शाहपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण को दर्ज कर आरोपित की तलाश को शुरू कर दिया गया।
ठग ने कहां सीमित टिकट बचे है जल्दी कराई बुकिंग
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि अंकित ने अपनी शिकायत में बताया है कि गूगल सर्च पर जो पहले नंबर आया उसे पर उनकी पत्नी ने फोन किया फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि पार्टी के काम टिकट बचे हुए हैं।
अगर आप भी जल्दी टिकट बुक नहीं करते हैं तो फूल हो जाएगा इसके बाद में नायब तहसीलदार ने बुकिंग के लिए पति अंकित के क्रेडिट कार्ड की जानकारी को दे दिया गया।
साइबर ठग ने अंकित के नंबर पर एक ओटीपी भेज और इसको नया तहसीलदार ने अपने पति से पूछ कर साइबर ठग को बता दिया ठग ने पहले 120 रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया।
और उसके बाद में दोबारा ट्रांजैक्शन करने के लिए ओटीपी मांगा तो अंकित ने क्रेडिट कार्ड से 2.64 लख रुपए निकाल लिए गए अंकित तथा उनकी पत्नी को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने दोबारा नंबर सर्च करके होटल से संपर्क किया ।
जहां पर यह पता चला कि उनके टिकट की बुकिंग नहीं हुई है अंकित ने 31 दिसंबर को शाहपुर थाने में शिकायत को दर्ज किया।
जिसमें बताया गया है कि पुलिस ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर जांच की गई जिसके बाद 8 जनवरी को या प्रकरण को दर्ज किया गया।
यह भी पढिए:-चोरी की स्कूटी लेकर घूमते पकड़े गए गिरोह के चार सदस्य नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में