BundeliReels : यह तो भारी मिस्टेक हो गया हल्ले दाऊ का यह वीडियो देखकर हंसना मत

BundeliReels : वर्तमान समय में सोशल मीडिया का इतना क्रेज बढ़ता जा रहा है कि हर कोई रियल बनाकर उसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दोनों इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है जहां पर बुंदेलखंड के हल्ले दाऊ का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है ।
और इसे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं हंसी और मजीदार यह वीडियो में यह लिखा गया है कि यह भारी मिस्टेक हो गया और वीडियो मैं हल्ले दाऊ पलंग पर कमल ओढ़ कर सो रहे अपने दोस्त से बीड़ी क्या मांग लेता है उसके साथ क्या होता है आप खुद नहीं सोच सकते उसे घटना के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
क्या दिख रहा है इस वीडियो में
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो मैं हल्ले दाऊ पलंग पर कंबल ओढ़ सो रहे अपने दोस्त से बीड़ी मांग लेते हैं और जैसे ही वह कंबल को हटाते हैं हल्ले दाऊ उसे देखकर चौंक जाते हैं क्योंकि कंबल में कोई और नहीं बल्कि हल्ले दाऊ…..
वीडियो देखे
राघवेंद्र सिंह लोधी id के नाम से इंस्टाग्राम पर यह वीडियो रील अपलोड की गई है और इसमें अभी तक 12388 लोगों ने इसे पसंद किया है तो वही कॉमेंट्स करने वाले लोग भी पीछे नहीं हैं लोग इमोजी लगाकर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं हालांकि इंस्टाग्राम पर हल्ले दाऊ नाम के इस कलाकार की जमकर तारीफ भी होती है
मध्यप्रदेश में मावठा और ठंड की तगड़ी दस्तक, जानें आने वाले 3 दिनों का मौसम पूर्वानुमान