Weather Alert 2024 : एमपी की दहाड़ लाई बाढ़! मध्य प्रदेश में होगी लगातार तूफ़ानी बारिश, मौसम विभाग का हाई अलर्ट

Weather Alert 2024

मध्य प्रदेश में (Weather Alert 2024)फिलहाल कुछ जिलों में बहुत ही कम बारिश भी देखने को मिल रही है

Weather Alert 2024 आपको यह बरसात की जानकारी को देते हुए बता देते है की अब देश के हर कोने मे मानसून ने एंट्री ले ली है जी हा और यह मध्य प्रदेश में फिलहाल कुछ जिलों में बहुत ही कम बारिश भी देखने को मिल रही है

तो वहीं कुछ जिलों में औसतन वर्षा भी हो रही है। जी हा जिसमे मौसम विभाग (Weather Alert 2024)की जानकारी ने बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में आने वाले तीन दिनों बाद मे लगातार से फिर बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा।

यह भी पढिए……Mp News:एमपी मे बढ़े पैमाने पर तबादले! इन श्रेणियों के ट्रांसफर करेंगे कलेक्टर, देखे पूरी खबर

जी हा और यह मध्य प्रदेश के कुछ ही जिलों में बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है। ‌जिसमे इंदौर, भोपाल सहित कई जगह पर जमकर के बारिश हो रही है जी हा और यहां पर इस तेज बारिश (Weather Alert 2024)के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। ‌

आज का मौसम समाचार मध्यप्रदेश

Mosam Samachar Madhya Pradesh आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह मौसम वैज्ञानिकों की जानकारी के अनुसार बताया जा हा है की इसमे मध्य प्रदेश में भी फिलहाल झमाझम वर्षा (Weather Alert 2024) हो रही है

वहीं लोगों को तेज बारिश का इंतजार है। जी हा यह राजधानी भोपाल में भी लगातार से रुक-रुक कर के बारिश हो रही है तो वहीं कुछ जिलों में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही बना हुआ है। जी हा इसमे मौसम विभाग (Weather Alert 2024)की जानकारी मे बताया गया है

की ये आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के सिवनी, बालघाट और यह इंदौर, मऊगंज, सीधी, पांढुर्ना, खंडवा और वही बैतूल, नर्मदापुरम, सिंगरौली में धमाकेदार बारिश होने की उम्मीद है। तो वही प्रदेश के राजगढ़, शाजापुर, सीहोर और विदिशा, रायसेन, पचमढ़ी और भोपाल में हल्की बारिश (Weather Alert 2024)हो सकती है।

यह भी पढिए……1 जुलाई से हो गए ये 5 बड़े बदलाव आपको जानना अनिवार्य है

जुलाई में जलमग्न होगा मध्यप्रदेश

Weather Alert Madhya Pradesh : इसमे आपको मौसम विभाग के अनुसार बता रहे कि जून के महीने में प्रदेश के तमाम हिस्सों में कम बारिश (Weather Alert 2024)को देखने को मिला है। जी हा लेकिन यह हालांकि बंगाल की खाड़ी और प्रदेश में एक्टिव हो रहे तो सिस्टम की कारण से आने वाले यह तीन दिनों में तेज आंधी तूफान के साथ मे मूसलाधार बारिश भी देखने को मिलेगी।

जी हा जिसमे मौसम रिपोर्ट के अनुसार यह जुलाई महीने में मध्य प्रदेश के कई जिलों में 100% बारिश (Weather Alert 2024)होने की उम्मीद बताई गई है। ‌जी हा और फिलहाल मध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना और यह उमरिया, आगर-मालवा, सागर, दमोह, हरदा और यह देवास,

बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर के भेड़ाघाट, मंडला, डिंडोरी और यह बड़वानी, धार, खरगोन, अलीराजपुर, सतना, मैहर, उज्जैन, रतलाम, शहडोल, रीवा और अनूपपुर में बारिश (Weather Alert 2024)की उम्मीद है।

यह भी पढिए……सत्संग के बड़ा हादसा मची भगदड़ 50 से ज्यादा लोगों की मौत 150 लोग हुए घायल

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP News

My name is Yogita. I like to write news. I have been writing content for the last 2 years. I write all the articles related to latest news, jobs, business, technology, schemes, etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button