Weather of MP: एमपी मे घने बादल गरज चमक के साथ एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश
पिछले 3-4 दिनों से धूप नहीं निकली घने कोहरे के बीच बादल छाए हुए हैं

Weather of MP: को यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि शुक्रवार से भोपाल सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा बताया जा रहा है कि जिलों में घर चमक के साथ में बरसात शुरू होने वाली है।
जबकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलेगा यहां सीहोर रायसेन नर्मदा पुरम बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा बड़वानी सहित अन्य जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरेगी बारिश से पहले भोपाल के दिन के बारे में तेजी से बढ़ोतरी हुई।
5.1 डिग्री बढ़कर के 27.6 डिग्री सेल्सियस हो गया जो कि नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा है मौसम केंद्र की जानकारी के मुताबिक 3 दिन बारिश गरज चमक के बीच मौसम बदला रहेगा और उसी के बाद में सर्दी में फिर बढ़त हो जाएगी ।
गुरुवार को भिंड मुरैना ग्वालियर उज्जैन देवास और भोपाल इंदौर निवाड़ी पन्ना छतरपुर जिलों में माध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा । भोपाल खजुराहो ग्वालियर इंदौर और उज्जैन में विजिबिलिटी 200 से 300 मीटर तक पहुंच गई है
भोपाल में होगी जोरदार बारिश
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से रविवार के बीच में भोपाल में बदलकर चमक और बारिश का दौर चलेगा इस दौरान शहर में कोहरा भी छाया रहेगा।
प्रदेश में पूरे उत्तरी हिस्से में बारिश और कोहरे का असर दिखाई देगा कुछ जिलों में ओले गिरेंगे बारिश के बाद में सोमवार से रात के तापमान में कमी आएगी जिससे फिर तेजी से बढ़ेगी शहर में दिन के तापमान में भी बढ़त कोहरे और ढूंढ के कारण बढ़ जाएगा ।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार से शनिवार के बीच में सागर पांडुरना मंदसौर नीमच अशोकनगर शिवपुरी ग्वालियर भिंड दतिया मुरैना शिवपुर कला बनारसी अपुर छिंदवाड़ा और उसके साथ में भोपाल विदिशा राय सिंह राजगढ़ अरणी राजपूत झाबुआ देवास उज्जैन इंदौर गरज चमक के साथ बारिश होगी।
देखिए कहां कितना बड़ा तापमान
भोपाल में सबसे ज्यादा एक डिग्री सेल्सियस के साथ में उज्जैन रतलाम धार में चार से पांच डिग्री के बीच दमोह जबलपुर खजुराहो नौगांव रीवा सागर सतना टीकमगढ़ गुण और इंदौर सहित अन्य जिलों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक के बढ़ गया है।
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान नर्मदा पुर में 30.5 डिग्री रहा जबकि सबसे कम रात का तापमान नौगांव में 11 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढिए:-Beggar in Bhopal: भोपाल को भिखारियों से मुक्त शहर बनाने के लिए एमपी सरकार ने नई पहल शुरू