Weather of MP News 2024:एमपी के 16 जिलों में तबाही का अलर्ट मौसम विभाग ने कहा मानसून सुपर एक्टिव
Record breaking rainfall is expected in the districts of Rewa, Shahdol, Jabalpur, Bhopal, (Weather of MP News 2024) Sagar, Gwalior division
Weather of MP News 2024: मानसून की सुपर एक्टिव से एमपी के 16 जिलों में तबाही मौसम विभाग ने किया अलर्ट आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट कर दिया गया है या झारखंड के आसपास में बना हुआ और आपका क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ पर पहुंच गया है।
जी हां और उसके प्रभाव से रीवा शहडोल ,जबलपुर, भोपाल ,सागर ,ग्वालियर संभाग के जिलों में रिकॉर्ड तोड़ वर्षा होने की उम्मीद भी बता दी गई है और यह बारिश होने की वजह से ठंड भी बढ़ गई है बताया जा रहा है।
यहां मौसम विज्ञानों के अनुसार इसके असर से बुधवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल संभाग जिलों में वर्षा होने की उम्मीद है और रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में कही गई भयंकर बरसात भी हो सकती है। तथा सही क्षेत्र में भी हल्की-फुल्की बरसात होने की उम्मीद है यह अलग-अलग स्थान पर झमाझम वर्षा हुई है और उसी के वातावरण में ठंडक भी खुल चुकी है।
जाने कौन सी प्रणाली एक्टिव
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के यहां आस-पास में बना हुआ क्षेत्र है तथा मानसून द्रोणीका देहरादून उरई से गहरे अवदतब के क्षेत्र में गोपालपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक के बन गई है।
उत्तरी हरियाणा तथा उसके आसपास में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना है पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बन गए।
पूर्वी जिलों में भयंकर बारिश
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मौसम विज्ञान के अनुसार बताया जा रहा है कि और आपके क्षेत्र में कमजोरी के क्षेत्र कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में कन्वर्ट हो गए जी हां और यह मौसम प्रणाली के उत्तरी मध्य प्रदेश तथा उससे लगे हुए दक्षिणी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने के संकेत भी मिल गए हैं।
उसके प्रभाव से रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, सागर, ग्वालियर, और संभाग के जिलों में बरसात होने की उम्मीद है, और उसमें रीवा शहडोल जबलपुर संभाग के जिलों में कई-कई भयंकर बारिश भी हो सकती है। तथा शेष बचे हुए क्षेत्र में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
कहां हुई कितनी वर्षा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विज्ञानी केदो से मेरी जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक रीवा में 98, सीधी में 71, सतना में 53, सागर में 31, मंडल में 26, ग्वालियर में 20
नरसिंहपुर में 18, दमोह में 14, जबलपुर तथा नौगांव में 10 उमरिया नर्मदा पुरम में 9, टीकमगढ़ में आठ, खजुराहो में 7, शिवपुरी में 6, पचमढ़ी में छिंदवाड़ा तथा मलाजखंड में 2 , सिवनी में 1, धार तथा गुना में 0.2 मिलीमीटर बरसात हुई है।