Trending

एमपी मे अगले 48 घंटे सावधान…….भोपाल, जबलपुर सहित 40 जिलों में भयंकर वर्षा का येलो अलर्ट

इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव (Weather of MP Update)से मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधि भी तेज होने की उम्मीद

Weather of MP Update: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक नया क्षेत्र बन गया है जी हां मानसून द्रोणीका भी मध्य प्रदेश से होकर के गुजर रही है। और मौसम वैज्ञानिकों की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मंगलवार (Weather of MP Update)से मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधि भी तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढिए……………….80 लाख किसानों का 17 अगस्त को कर्ज माफ करेगी सरकार देख लिस्ट में अपना नाम

जी हां शुक्रवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक इंदौर में 10, नौगांव में 9, शिवानी एवं रतलाम में चार, जबलपुर, खजुराहो उमरिया और मलाजखंड में दो, गुना में 1 मिली मीटर पर (Weather of MP Update)साथ दर्ज की गई है।

यह मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसून (Weather of MP Update)का वर्तमान में फलोदी वनस्थलीय, शिवपुरी, सीधी, रांची, पश्चिम बंगाल से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

मौसम प्रणाली एक्टिव

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल तथा उससे लगे हुए बांग्लादेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। और उसी के साथ में ऊपरी (Weather of MP Update)भाग में एक चक्रवात भी संबंध है गुजरात और उससे लगे दक्षिणी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है।

यहां भी पढिए……………….PM Kisan Yojna: 11 करोड़ किसानो की हुई मौज…… 18वीं किस्त के जारी हुए ₹4000 रकम, देख न्यू अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने यहां (Weather of MP Update)बताया है कि अलग-अलग स्थान पर बनी मौसम प्रणाली के असर से बंगाल की खाड़ी के अलावा अब अरब सागर में नमी आ रही है जिसके वजह से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में रुक रुक कर बरसात हो रही है।

बारिश का बना रहेगा सिलसिला

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि उधर बंगाल की (Weather of MP Update)खाड़ी में बनी कम दबाव के क्षेत्र में दो दिन से पश्चिम बंगाल और उससे लगे गंगई क्षेत्र में पहुंचकर आती कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर के झारखंड की तरफ बढ़ने के आसार है।

यह भी पढिए………………..राखी ला रही बाहर…….केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बंफर इजाफा देखिए यह समाचार

जिसके प्रभाव से प्रदेश में एक बार फिर बरसात की (Weather of MP Update)गतिविधियां तेज होगी और उसके पूर्व पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला भी बना रहने की उम्मीद है।

Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel  

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button