एमपी पुलिस का नया DGP कौन , यह 9 नाम आए सामने जानिए
30 नवंबर को रिटायर होगे मध्यप्रदेश के डीजीपी उससे पहले बनाए जाएंगे नए डीजीपी। आगे जानिए किस पर लगेगी मुहर
MP NEW DGP :यह बैठक यूपीएससी के चेयरमैन की अध्यक्षता में मधयप्रदेश के होने वाले नए डीजीपी पर मोहर लगाई जाएगी । मध्यप्रदेश ने 9 आईपीएस अधिकारियो की सूची जारी की है ।उसमे से 3 आईपीएस अधिकारी का पैनल तैयार किया जाएगा।जिसमे से एक आईपीएस अधिकारी पर DGP का पद दिया जाएगा।
30 नवम्बर को होगे रिटायर डीजीपी
मध्यप्रदेश के वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर होने जा रहे है।उनकी पद को संभालने ले नए डीजीपी नियुक्त किए जा रहे हैं। उनके रिटायरमेंट से पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 28 से 30 नवंबर के बीच मीटिंग की जा रही है।
यह भी पढिए:- Gas Cylinder New Rule:1 दिसंबर से गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव लागू होगा अब ये नियम
इस मीटिंग में जिसमे मध्यप्रदेश का नया डीजीपी चुना जाएगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे।यह दिन सुधीर सक्सेना का रिटियरमेंट मीटिंग का लास्ट दिन होगा। डीजीपी को रिटरमेंट पार्टी भी दी जाएगी ।
रेस में है 9 अधिकारी
मध्यप्रदेश के डीजीपी की इस दौड़ में 9 आईपीएस अधिकारी हुए शामिल जिसमे,
- डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार,
- पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन चेयरमैन कैलाश मकबाना,
- एडीजी जेल जीपी सिंह,
- स्पेशल डीजी वरुण कपूर,
- उपेन्द्र जैन,
- आलोक रंजन,
- प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव
- योगेश मुद्दगल
- डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार
सीनियर में ये है आगे
सिनियर्टी से देखा जाए तो इसमें 3 अधिकारी के नाम पैनल पर लगाए जा सकते है ।
1 . सन 1988 के बेच से आईपीएस अधिकारी डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार के रिटायरमेंट को 6 माह ही सेस है।
2.सन 1988 के बेच से आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को डीजीपी बनने के बाद 1 साल का समय रहेगा, रिटायरमेंट के लिए।
3.इसके साथ ही 1989 के बेच से आईपीएस अधिकारी अजय शर्मा का नाम पैनल पर लगाया जा सकता है। 2026 में यह रिटायर होगे।
यह भी पढिए:-आ गया मजा हो गई कर्मचारियों की चांदी ही चांदी सैलरी और महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा