Ola Gen 3 Electric Scooter : आज पर्दा उठ रहा है,Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर Gen 3 का,लेने में देर न करे,जानिए फिचर्स और कीमत के बारे में
नए जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म में मैग्नेट लेस मोटर, इंटीग्रेटेड सिंगल बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स का फीचर देखने को मिलेंगे। दूसरी तरफ कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है
- ओला 3 इलेक्ट्रिक जेनरेशन के फिचर्स
- OLA S1 X+ की खासियत
- OLA S1 Pro की खासियत
Ola Gen 3 Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक 31 जनवरी, 2025 को अपना नेक्स्ट जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाने वाली है।कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बताया है की
कंपनी ने दावा किया है कि नए प्लेटफॉर्म में बेहतर स्कूटर साबित होगी। जिससे नए स्कूटर्स को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। नए जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म में मैग्नेट लेस मोटर, इंटीग्रेटेड सिंगल बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स का फीचर देखने को मिलेंगे। दूसरी तरफ कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये रखी जा सकती है।कंपनी का दावा है कि इसका फ्लैगशिप मॉडल सिंगल चार्ज में 320 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा।ओला ने अपना नया फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Plus भी लॉन्च कर दिया है।जो देश का सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
ओला 3 इलेक्ट्रिक जेनरेशन के फिचर्स
- ओला का जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आने आने वाा है। इसमें मैग्नेटलेस मोटर देखने को मिलेगी।जिसका इस्तेमाल पहली बार किया गया है।इसकी वजह से स्कूटर पहले से ज्यादा टॉर्क जनरेट करेगी।
- इसके बैटरी सिस्टम की बात करे तो 4680 बैटरी सेल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो ऊर्जा घनत्व में 10 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही इसके बैटरी की कैपेसिटी में भी बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें:-MP Lokayukta News : नक्सा सुधारने पटवारी ने मांगे 5 हजार ओर फिर हो गया उसके साथ बड़ा लफड़ा,जानिए क्या है पूरा मामला
- ओला का जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म में इलेक्ट्रॉनिक्स को मॉडर्न बनाया गया है। इसमें मल्टी-कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है।ओला की तरफ से दावा किया है कि उनका सेंट्रल कंप्यूट बोर्ड पावर के मामले में अब तक के किसी भी दोपहिया वाहन के इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से बेहतर है जो एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाओं को सक्षम बनाने में मदद करता है।
- इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में TFT स्क्रीन भी दी जा रही है।यह इलेक्ट्रिक बाइक MoveOS 5 पर चलेगी।जिसमें ओला मैप्स, रोड ट्रिप मोड, स्मार्ट पार्क, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- ओला इलेक्ट्रिक ने थर्ड जेनरेशन स्कूटर में अपना पेटेंटेड ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
OLA S1 X+ की खासियत
ओला एस1 एक्स प्लस मॉडल को कंपनी ने केवल 4kWh बैटरी पैक के साथ इस स्कूटर को मार्केट में पेश किया है।कंपनी का कहना है इस स्कूटर पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है।इस स्कूटर में दिया जाने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 11KW का पीक पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा।
इसकी कीमत 1,07,999 रुपये तक रखी जा सकती है। ये स्कूटर महज 2.7 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा।इसकी टॉप स्पीड 125 किमी/घंटा है।ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 242 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
Bringing the 'Next Level' with @OlaElectric Gen 3 scooters!
We’ve significantly surpassed Gen 2 products in every way – much higher performance, more features, great design! And a surprise to change the industry all over again 😉
10:30 AM Fri 31st Jan https://t.co/hHyiHt6KRe pic.twitter.com/mgsOxjLs2O
— Bhavish Aggarwal (@bhash) January 29, 2025
OLA S1 Pro की खासियत
ओला एस 1 प्रो अब तक कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल था। उसे कंपनी ने दो बैटरी पैक 3kWh और 4kWh बैटरी पैक के साथ मार्केट में लाया था।कंपनी का दावा है कि इसका मोटर 11Kw की पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा।
और ये स्कूटर महज 2.7 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। जिनकी कीमत 1,14,999 रुपये और 1,34,999 रुपये तक हो सकती है।हम बता दें कि सेकंड जेनरेशन में ये स्कूटर केवल 4kWh बैटरी पैक के साथ ही आता था। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 242 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकता है।