Bhopal Lokayukta Action : लोकायुक्त ने भ्रष्ट कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रेप
यही रिश्वत रकम जब सचिन गिरवर ने बाबू सुरेश शर्मा को जनपद पंचायत कार्यालय में देना है

Bhopal Lokayukta Action : जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह भोपाल में लोकायुक्त ने भ्रष्ट्र कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया है जी हां बताया जा रहा है कि मजदूर की मौत पर पत्नी को पैसे ही मिले थे।
और उसी में से यह बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर हिस्सा भी मांग रहे थे बताया जा रहा है कि यह जनपद पंचायत ग्यारसपुर में गांव पूरी रामपुर के सचिव गिरवर सिह है यादव जनपद पंचायत के बाबू सहायक ग्रेड तीन सुरेश शर्मा तथा कंप्यूटर ऑपरेटर गोवर्धन कुशवाहा को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों की रफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढिए:-केंद्रीय कर्मचारियों को मिला 12% DA Hike जानिए सैलरी की गणना
बताया जा रहा है कि यह गोलू लोधी और फाहिम्मत सिया लोधी निवासी ग्राम खेरवा पदारत तहसील गुलाबगंज जिला विदिशा के पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर ने इसकी शिकायत को किया गया था।
जिसमें यह शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि उसके चाचा चिरंजीलाल का स्वर्गवास हो गया तथा उनकी मृत्यु के बाद में श्रमिक की मृत्यु पर शासन की तरफ से ₹2,00,000 की सहायता रकम चाचा की पत्नी के अकाउंट में प्राप्त हो गई थी और यहां रकम के खाते में आने के बाद में ग्राम बोरी रामपुर का सचिव गिरवर सिह यादव उसे पर ₹10000 की रिश्वत मांग रहा था।
और दबाव को बना रहा था बताया जा रहा है कि यह रिश्वत सचिव के द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश शर्मा के लिए भी मांगी जा रही थी और वही जो कि जनपद पंचायत ग्यारसपुर में काम करता था।
यह भी पढिए:-सभी राज्यों में पीएम आवास योजना की आवेदन शुरू यहां से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
शिकायत सही पाए जाने के बाद में यहां पीसी एक्ट की धारा 7 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया और निरक्षक निगम पटवा के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की कार्यवाही को भी किया गया।
बताया जा रहा है कि पहले कृषि उपज मंडी विदिशा के में गेट पर आरोपी सचिन गिरवर सी है यादव को आवेदक गोलू लोधी ने ₹5000 की रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया और यही रिश्वत रकम जब सचिन गिरवर ने बाबू सुरेश शर्मा को जनपद पंचायत कार्यालय में देना है।
पहुंचा तो वह सुरेश ने रिश्वत के रुपए कंप्यूटर ऑपरेटर गोवर्धन कुशवाहा को देने के लिए भी कह दिया गया लेकिन इसमें गिरवर ने जैसे ही यह ₹5000 रिश्वत की रकम को लिया वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने तुरंत ही मौके पर पकड़ लिया गया।
यह भी पढिए:-खुशखबरी,लाडली बहना योजना के फिर भरे जायेगे फॉर्म, जाने कैसे करे कब करे आवेदन,