Indore Sarafa Market: सोने और चांदी के भाव में दिखी तेजी छू गया आसमा हो गई नई गाइडलाइन लागू
![](https://mpbignews.com/wp-content/uploads/2025/02/Indore-Sarafa-Market--780x470.jpg)
Indore Sarafa Market: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोने चांदी की कीमतों में फिर एक नया अपडेट आया है जी हां बताया जा रहा है कि यहां सोने चांदी की कीमतों में लगातार से ही उछाल देखने को मिल रहा है और ऐसे ही चांदी की कीमतें भी बढ़कर 97200 प्रति किलो पर आ गई है ।
बताया जा रहा है कि इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति है और इसके अंतर्गत आप अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ की नई गाइडलाइन भी जरूर लागू होगी।
बताया जा रहा है कि इंदौर सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है सोना नगद में पहली बार 88000 प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि आरटीजीएस में यहां 88200 पर पहुंच गया।
चांदी की कीमतें भी बढ़कर के 97200 प्रति किलो पर आ गई इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई तारीफ मिलती है जिसके अंतर्गत अप्रैल से पारस्परिक की नई गाइडलाइन भी लागू हो जाएगी।
वैश्विक बाजार में दिखी तेजी
आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि वैश्विक बाजार में कीमत दिन धातुओं में उछाल देखने को मिली है कॉमिक्स में सोना वायदा 2934 प्रति पहुंच गया ।
जबकि चांदी 33.24 प्रति ऑस सके उच्च स्तर को छूने के बाद में 31.62 से 33. 24 के दायरे में कारोबार कर रही है।
सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि उज्जैन में भी सोने चांदी की कीमतों में एक बार जबरदस्त उछाल देखने को मिला है सोना कैडबरी 28000 रुपए और चांदी 97500 प्रति किलो पर आ गई लेकिन ऊंची कीमतों के कारण बाजारों के ग्राहक की भी बेहद सस्ती रही है।