MP Guest Teacher Posting News : अतिथि शिक्षकों के लिए महत्त्वपूर्ण खबर नियुक्ति का अधिकार अब इनको मिला है
इसके लिए शाला प्रभारी को उनके विकासखंड के पैनल की मेरिट सूची के आधार पर ,जिन उम्मीदवार का नाम होगा उनको मेरिट क्रम से बुलाया जाएगा।
MP Guest Teacher Posting News : स्कूल प्रभारी के द्वारा अब अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है।इनकी नियुक्ति जिले के ब्लॉक लेवल पर की गई है।इस विषय पर अपर संचालक लोक शिक्षण ने आदेश भी जारी कर दिए है। प्रदेश के सभी स्कूलों में अभी अर्ध वार्षिक परीक्षा चल रही है।बही दूसरी तरफ अतिथि शिक्षकों के पद अभी भी खाली है।दिसंबर के महीने में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था शाला प्रभारी विकास खंड पैनल से मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
gfms portal पर शाला प्रभारी के लॉगिन पर अतिथि शिक्षक आमंत्रण विकासखण्ड की मेरिट सूची पर उपल्ब्ध कर दिया गया है।और अब स्कूल में रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों की कारवाही शुरू की जाएगी।
यदि स्कूल में किसी उम्मीदवार द्वारा सत्र में रिक्त पद पर कार्य किया है।और उस उम्मीदवार का नाम विकासखंड सूची में है तो उस अतिथि शिक्षक को पहले प्राथमिकता दी जाएगी ।और इस प्राथमिकता के आधार पर उसे उसी स्कूल में आमंत्रित किया जाएगा।
इसके लिए शाला प्रभारी को उनके विकासखंड के पैनल की मेरिट सूची के आधार पर ,जिन उम्मीदवार का नाम होगा उनको मेरिट क्रम से बुलाया जाएगा। उमीदवार को मोबाईल नम्बर से सम्पर्क किया जाएगा।इसके सभी अपनी जानकारी सही दे। और इसके साथ ही मेरिट क्रम में उम्मीदवार द्वारा दी गई सहमति और असहमति की एंट्री जीएमएमएस पोर्टल की जाएगी।और यह पैनल सूची में नाम दर्ज करते समय कारण सहित की जाएगी।
यह भी पढ़िए:-MP Employee Promotion : कर्मचारियों के प्रमोशन की रुकावट का समाधान कर रही सरकार बने प्रमोशन के लिए ये नियम
इसके साथ ही जिस आवेदक की नियुक्ति स्कूल में अतिथि शिक्षक को कार्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिस दिनाक को अतिथि शिक्षक को स्कूल में ज्वाइन कराया जाएगा , उसी दिन से जीएफएमए पोर्टल पर जॉइनिग की प्रविष्टी की जाएगी। ज्वाइनिंग की डेट के आधार पर ही उनकी सैलरी होगी।
विकासखंड की मेरिट सूची से ही शाला प्रभारी अतिथि शिक्षक को बुलाएंगे।अतिथि शिक्षक के आमंत्रण में किसी भी प्रकार की गलती होने पर सम्बन्धित शाला प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्राचार्य और शाला प्रभारी के द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर सभी रिक्त पदों को राज्य स्तर पर प्रति दिन अप्रूव किया जाएगा।
शाला प्रभारी द्वारा अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।और यह आमंत्रण विकासखण्ड मेरिट सूची के क्रम से किया जाएगा।और आवेदक का स्कोरकार्ड में दर्ज डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन करके , दस्तावेज और स्कोर कार्ड में दी गई जानकारी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत या भिन्नता दिखाई देने पर आवेदक की पात्रता निरस्त कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-MP Govt Job Vacancy: मध्यप्रदेश में निकली मेडिकल ऑफिसर के बंफर पदों पर भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू