एमपी के 4 लाख कर्मचारियों मौज! अब मिलेगी NPS रिटायरमेंट के बाद छप्परफाड़ पेंशन
कर्मचारी अपने हिसाब (National Pension System)से फंड मैनेजर का सिलेक्शन कर पेंशन के अंशदान को निवेश कर सकेगा
NPS आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की अब लगातार से हि यह नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के लागू होने के बाद मे यह रिटायरमेंट कर्मचारियों को कम पेंशन मिलने की शिकायत को देखते हुए अब एमपी की सरकार ने एक नया कदम भी उठा लिया है(Mohan Yadav Big Decision NPS) जी हा और यह अब राज्य सरकार के इस फैसले से यह राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद मे भी भारी-भरकम रकम दी जाएगी।
यह भी पढिए…………मध्य प्रदेश की 125 योजनाओं पर वित्त विभाग ने लगाई रोक, मच गया हड़कंप
जी हा यह अब राज्य की सरकार ने एमपी के 4 लाख एनपीएस कर्मचारियों को फंड मैनेजर का चुनाव को भी करने की अनुमति दे दी है। जी हा और उससे यह कर्मचारी अपने हिसाब से हि फंड मैनेजर(National Pension System) का सिलेक्शन भी कर पेंशन के अंशदान को उसमे निवेश किया जा सकेगा।
निवेश पद्धति और पेंशन फंड मैनेजर के सिलेक्शन की सुविधा
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब निवेश की पद्धति और पेंशन फंड के मैनेजर ने सिलेक्शन की सुविधा को लेकर के अब यह वित्त विभाग ने आदेश को भी जारी कर दिया है। जी हा और यह अब वित्त विभाग ने यह अब अपने आदेश में यह जानकारी को देते हुए यह बताया कि “राज्य सरकार ने अब प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों के लिए यह योजना का विस्तार को करते हुए अब यह निवेश पद्धति और पेंशन फंड मैनेजर के सिलेक्शन के विकल्प की सुविधा को भी उपलब्ध करने का फैसला को ले लिया है।
यह भी पढिए…………….स्कूल शिक्षा मंत्री के जिले में ऐसे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते बच्चे
और उसके तहत मे यह अब पेंशन फंड मैनेजर चयन का विकल्प को राज्य के कर्मचारियों को भी रहेगा। जी हा और यह अब कर्मचारी पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी में रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजरों में से कोई भी एक ऑप्शन को चुन सकते है और उसमे एक साल में मात्र एक एजेंट का ही सिलेक्शन को किया जा सकेगा, और उसमे कर्मचारियों को निवेश के लिए यह विकल्प भी रहेंगे.”
- यह फंड मैनेजर के कंसरवेटिव लाइफ साइकिल और इसके माडरेट लाइफ साइकिल में निवेश भी कर सकेंगे, जिसमे यह अब कंसरवेटिव लाइफ साइकिल में इक्विटी में( NPS) निवेश की अधिक से अधिक सीमा 25 फीसदी होगी लेकिन इसमे मॉडरेट लाइफ साइकिल में इक्विटी में निवेश की अधिकतम लिमिट यह 50 फीसदी होगी।
यह भी पढिए…………...MP में अतिथि शिक्षक 2024-25 की नियुक्ति का टाइम टेबल जारी जल्दी देखे …
- जिसमे सरकारी प्रतिभूतियों में 100 फीसदी का निवेश का विकल्प भी आपको उपलब्ध रहेगा, और उसे यह कम से कम जोखिम के साथ मे निर्धारित रिटर्न का ऑप्शन भी रहेगा।
कर्मचारियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब केन्द्र सरकार ने अपने हिसाब से फंड मैनेजर को चुनने का ऑप्शन की सुविधा को भी 2019 में ही दे चुकी है। लेकिन अब एमपी (Mohan Yadav Big Decision NPS)में उसे अब लागू भी किया गया है, जी हा और यह मध्यप्रदेश में अभी तक के कर्मचारियों की पेंशन के अंशदान को मात्र यह एसबीआई, यूटीआई और एलआईसी में ही निवेश को किया जा रहा था।
जी हा और यह मध्यप्रदेश में एनपीएस कर्मचारियों की संख्या लगभग से यह साढ़े 4 लाख है। जी हा और यह एनपीएस में 10 फीसदी रकम कर्मचारी लेकिन यह राज्य की सरकार ने 14 फीसदी का अंशदान को देती है। और उस रकम को शेयर मार्केट में निवेश भी किया जाता है। जी हा यह एसबीआई, यूटीआई और एलआईसी के अतिरिक्त यह अब अन्य कंपनियों में निवेश का रास्ता भी खुलने से कर्मचारियों को तगड़ा लाभ मिलेगा।
यह भी पढिए…………………1 अगस्त से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाब आपको जानना जरूरी हें
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel