MP के 5 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले!नये टैक्स स्लैब से होगा फायदा जानिये
प्रदेश के सभी सरकारी (New Tax Slab)और निजी क्षेत्र के करीब सात लाख कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा
MP News आपको इसकी जानकारी के लिए बता देत है की यह अब केंद्रीय बजट में आयकर छूट की limit को बढ़ाने से अब प्रदेश के सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के करीब सात लाख कर्मचारियों (New Tax Slab)को इसका सीधा फायदा मिलेगा। जी हा और यह पौने आठ लाख रुपये तक के वार्षिक आय पर इनको अब आयकर नहीं देना होगा।
यह भी पढिए………..3 IAS का तबादला कटनी और मंदसौर के कलेक्टर बदले
जी हा और वहीं, उससे ज्यादा 10 लाख रुपये तक के आय होने पर यह अब नए टैक्स का स्लैब के अनुसार यह उन्हें 50 हजार रुपये ही आयकर भी देना होगा। जी हा और यह पुराने स्लैब में उन्हें इतनी आय पर अब 60 हजार रुपये का भुगतान देना पड़ रहा था। जिसमे अब यह बजट से 10 हजार रुपये का (New Tax Slab)फायदा भी होगा।
15 लाख की वार्षिक आय पर 17 हजार से अधिक फायदा
आपको इसकी (MP Employee News) जानकारी के लिए बता देते है की यह अब जिन अधिकारी-कर्मचारियों की वार्षिक आय 15 लाख रुपये है और तो उन्हे अब 17 हजार 500 रुपये का फायदा भी होगा। जी हा और यह एक अप्रैल 2024 से लागू वर्तमान दरों में पांच लाख तक के की आय को करमुक्त थी। जिसके साथ ही अब यह (New Tax Slab)स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार रुपये था। यानी की यह साढ़े पांच लाख रुपये की वार्षिक आय पर आयकर को नहीं लगता था।
यह भी पढिए………इस फ्री बिजली योजना से चुके नहीं! 31 जुलाई तक करें आवेदन, मिलेगा फायदा
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते ही की यह बजट में नए प्रविधान के मुताबीत अब सात लाख रुपये की छूट और 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलाकर के यह पौने आठ लाख रुपये की छूट भी मिलेगी। जी हा और यह प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी के करीब 60 हजार सरकारी कर्मचारी को उससे टैक्स (New Tax Slab)देने से बच भी जाएंगे।
5 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ
आपको इसकी जानकारी के लिए बट देते है की यह उल्लेखनीय है कि अब प्रदेश में आठ हजार प्रथम श्रेणी और यह 38 हजार द्वितीय श्रेणी अधिकारी और चार लाख 84 हजार तृतीय श्रेणी कर्मचारी हैं।जी हा और यह तृतीय श्रेणी कर्मचारियों में करीब 80 प्रतिशत की वार्षिक आय पौने आठ लाख रुपये से 11 लाख(New Tax Slab) रुपये के बीच है।जिसको अब उन्हें 10 से 12 हजार रुपये का फायदा भी होगा।
यह भी पढिए……….एमपी के कर्मचारियों को DA में सबसे बड़ा नुकसान, सरकार से नहीं मिले कोई संकेत देखे पूरी खबर