Prerak Cyclone effects MP: प्रेरक तूफान ने मचाई खलबली मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी एमपी के इन जिलों पर संकट भारी
![](https://mpbignews.com/wp-content/uploads/2025/02/Prerak-Cyclone-effects-MP-780x470.jpg)
Prerak Cyclone effects MP: तूफानी मचाई खलबली मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी एमपी के इन जिलों पर संकट भारी आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है ।
जी हां बताया जा रहा है की मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में कभी बढ़ोतरी तो कभी गिरावट का दौर चल रहा है अगले दो-तीन दिन तक के तापमान में गिरावट भी हो सकती है और इसके वजह से रात में ठंडक बढ़ सकती है बीते दिन भी दिन के तापमान में करीब ढाई डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढिए:-MP Farmer Registry 2025: जरुरी है फार्मर रजिस्ट्री करवाना वरना नहीं मिलेगा कोई लाभ करें तुरंत अप्लाई
वहीं न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई मौसम विभाग की जानकारी को माना जाए तो यह महीने की शुरुआत में प्रेरक चक्रवात के असर से कई जिलों में बूंदाबांदी हुई है तो वहीं पश्चिमी विक्षोभ मिलकर उत्तरी हवाओं को एमपी पहुंचने से रोक दिया है।
तापमान में गिरावट जारी
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि फरवरी के पहले पखवाड़े में भी इस बार मौसम शुष्क बना हुआ है पिछले सालों से भी पहला पखवाड़ा इसी प्रकार से बीता था दिन में हवा का रुख दक्षिण पश्चिम रहा और उसी के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई ।
अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया राजस्थान के पास बने प्रेरित चक्रवात की वजह से उतरी हवा मध्य प्रदेश तक नहीं पहुंच रही थी और अगले 24 घंटे में इसका असर दिखाई देगा जिससे तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी 23 जिलों में बरसात भी हो सकती है।
अभी मौसम शुष्क रहने की उम्मीद
आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम वैज्ञानिकों ने यहां बताया है कि फिलहाल मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है आपकी जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षों व्यक्ति है जिसकी वजह से दो दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट रह सकती है।
तीन दिन बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी होने की उम्मीद है अभी इसी प्रकार से उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहेगा और तापमान की बात की जाए तो यह नर्मदा पुरम में 29 भोपाल नरसियापुर और इंदौर में 28 तथा धार्मिक 28.5 और ग्वालियर में 27.8 पचमढ़ी में 26.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान को रिकॉर्ड किया गया है।