अब नहीं मिलेगा यह कागज के बिना मालिकाना हक! प्रापर्टी खरीदने से पहले देखे खबर
जब सर्वे किया गया तो उसमे रिकार्ड (Property News)के हिसाब से ही कुल 1050 एकड़ है
Mp News : आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह मध्य प्रदेश में अब लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ने लगी है जी हा अब यह क्योंकि दो साल की कड़ी मशक्कत के बाद मे यह एमपी प्रशासन इलाके में अब ड्रोन के साथ साथ मे अब यह डोर-टू-डोर सर्वे का भी काम पूरा किया जा रहा है और जो (Property News)की सफल भी हो गया है।
यह जानकारी के अनुसार आपको बता देते है की इसमे प्रशासन ने अब नया नक्शा भी तैयार करके रख लिया गया है। जी हा और यह अब प्रशासन नए नक्शे के हिसाब से यह सूची को बनाने वाला है कि कौन सी संपत्ति किसकी है और उसके पास मे उसके पूरे कागजात है या नहीं है।
यह भी पढिए…..MPPSC:14 जुलाई को होगी विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाएं ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
जिसमे यह प्रशासन ने बताया है कि यह एक अभिलेख के द्वारा इसका पहला प्रकाशन को करने वाला है। जी हा और यह फैसलों को लेकर के आपत्तियां भी दर्ज करवाएं उनसे भी यह आवेदन(Property News) को मांगे जानें वाले हैं।
इसमे अब प्रशासन के इस सर्वे में बहुत से संपत्तियों के कागजात भी नहीं मिले हैं। और यह पूरे रिकार्ड में ही नहीं है। जी हा और यह प्रशासन ने भी बताया कि जिन लोगों के पास मे अब खुद की जमीनों के कागजात नहीं होंगे, अब उनकी उस संपत्ति को सरकारी जमीनें भी घोषित किया जाना है। जी हा और यह सबसे बड़ा इलाका (Property News)आजाद नगर का हैष जहां पर अवैध कॉलोनियों की संख्या भी सबसे अधिक है।
यह रिहायसी इलाकों में जब सर्वे किया गया तो उसमे रिकार्ड के हिसाब से ही कुल 1050 एकड़ है। जी हा और उसके सर्वे में यह सामने आया है कि इसका असेवित इलाका कुल 750 एकड़ ही है। जी हा और यह प्रशासन ने फिलहाल में ही यह 5 सेक्टर जमीन का बंटवारा को कर सर्वे का भी काम पूरा कर(Property News) दिया है।
यह भी पढिए……धार्मिक न्याय और धर्मस्व मुख्यालय बनेगा उज्जैन अधिसूचना जारी
यह जानकारी के लिए आपको बता देते है की यह अब विभाग ने उन दस्तावेजों को इकट्ठा करने में लगा हुआ है, जो की अब यह सामने आएगा कि जमीन के मालिक कौन है। और यह जिन लोगों के पास मे संपत्ति के दस्तावेज नहीं है, उन लोगों की जमीनें भी यह सरकारी खाते में जाने वाली है।
आजाद नगर में है सबसे ज्यादा अवैध मकान
यह विभाग की जानकारी के मुताबीत बताया जा रहा है की यह रिकार्ड(Property News) के हिसाब से एमपी में सबसे ज्यादा आजाद नगर में रहने वाले लोगों के पास मे ही कागजात नहीं है।
जिसमे यह शुक्ला नगर भी यह कैटेगरी में आता है। जिसमे प्रशासन पूरे तरीके से डाटा को अपलोड करके GIAS पोर्टल पर अपना डाटा को अपलोड करने मे लगा हुआ है, और इसमे लोग देख(Property News) सकते हैं कि उनकी संपत्ति को लेकर के नाम है या फिर नहीं।
यह भी पढिए……Gold silver Rate: सोने-चांदी ने मचाया हाहाकार, जानिए सर्राफा बाजार का लेटेस्ट अपडेट