गर्भवती महिलाओं को मोहन सरकार ने दिया रक्षाबंधन उपहार,जाने डिटेल्स


29 जुलाई को राजधानी के काटजू अस्पताल (Free Sonography of Pregnant Women)से पायलट प्रोजेक्ट के रुप में यह सुविधा को शुरु करने जा रही है।
mp news:आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह मध्य प्रदेश में अब यह गर्भवती महिलाओं को भी रक्षाबंधन का सबसे बड़ा गिफ्ट को भी देने जा रही है। जी हा और ये प्रदेश की गर्भवती महिलाएं (Free Sonography of Pregnant Women)भी किसी भी सरकारी या प्राइवेट सेंटर पर यह अल्ट्रासाउंड मुफ़्त में करा सकेंगी।
यह भी पढिए…………..प्रदेश के 7 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन का गिफ्ट CM का बड़ा ऐलान
जी हा और अब उनसे कोई भी रकम की भी वसूली नहीं की जाएगी, जी हा और ये सिर्फ कुछ विशेष तारीखों में ही निशुल्क मे सोनोग्राफी की छूट भी रहेगी। और उसके बाद मे यह सरकार(Free Sonography of Pregnant Women) इसे हमेशा के लिए मुफ़्त भी करने पर विचार को कर रही है
सरकार करेगी अल्ट्रासाउंड की राशि का भुगतान
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी को देते हुए यह बताया कि अब प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और यह प्राइवेट अस्पताल और निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड (Free Sonography of Pregnant Women)को भी करा सकेंगी, जी हा और उसके लिए यह अब गर्भवती महिलाओं को भी अपना नाम और फोन नंबर को बताना होगा।
यह भी पढिए…………….आसमान से टूटकर गिरा सोने का भाव! गिरावट देख मची लूट, देखे खबर
और उसके बाद मे यह ई-वाउचर भी जनरेट होगा और इसमे मोबाइल पर ओटीपी भी आएगा। जिसको सत्यापन के बाद मे यह महिलाओं को ई-रुपी बारकोड भी दिया जाएगा, और उसे यह अब स्कैन करने के बाद मे यह सोनोंग्राफी सेंटर संचालक के अकाउंट में तय रकम को ट्रांसफर(Free Sonography of Pregnant Women)भी की जाएगी
हर माह 9 और 25 तारीख को मिलेगी सुविधा
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब एमपी की सरकार के द्वारा 29 जुलाई को राजधानी के काटजू अस्पताल से पायलट प्रोजेक्ट के रुप में यह सुविधा को भी शुरु करने जा रही है। जी हा और यह शुरुआत में ही अभी हर महीने की 9 और 25 तारीख को ही फ्री मे सोनोग्राफी की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढिए………. कृषि यंत्रों की खरीदारी पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जाने कैसे करें आवेदन
जी हा और अब 9 अगस्त से ये सुविधा प्रदेश के सभी जिलों में ही संचालित भी की जाएगी, जी हा और ये 9 और 25 तारीख को ही मुफ़्त अल्ट्रासाउंड भी होगा। लेकिन यह अब सरकार (Free Sonography of Pregnant Women)ने इसे पूरी तरह से प्रतिदिन के लिए मुफ़्त करने का प्लान भी बना रही है।
महिलाओं को लंबी वेटिंग से मिलेगी मुक्ति
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अभी तक के अब बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को भी अब सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में मुफ़्त मे सोनोग्राफी की सुविधा भी मिलती है और यह अब वेटिंग को छोड़कर के यह इमरजेंसी में भी सोनोग्राफी की जांच को नहीं हो पाती है।
और उससे यह ईलाज मिलने में बहुत देरी होती है। जिसमे आपको बता देते है की यह प्रदेश के सभी सोनोग्राफी सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं के लिए यह सोनोग्राफी मुफ़्त (Free Sonography of Pregnant Women)करने से उन्हें लंबी लाइनों से छुटकारा भी मिलेगा।
जिले में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के ये हैं हाल
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब भोपाल जिले की बात की जाए तो वह अभी जिले में 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिसमे से किसी में भी सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है। जी हा जबकि यह जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में भी यह काटजू अस्पताल को छोड़कर के इमरजेंसी में गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी नहीं हो पाती है।
यह भी पढिए…………… इन जगहों पर कट ऑफ कम! 10वीं मे इतना % है, तो भरे फार्म नौकरी पक्की है
आपको बता दे की हर जिले में अब “सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त सोनोग्राफी (Free Sonography of Pregnant Women)की सुविधा को देने के लिए सभी प्राइवेट सेंटरों का चयन किया जा रहा है। जिसमे बहुत ही जल्द अब इनके साथ मे यह अनुबंध की प्रक्रिया को भी पूरी कर ली जाएगी, जिससे यह महिलाएं कहीं भी निशुल्क जांच करा सकेंगी.”