लाड़ली,आयुष्मान सहित MP सरकार की 125 योजनाएं बंद


47 विभागों की 125 योजनाओं को (Mp Govt News)यह अब मध्य प्रदेश की सरकार ने रोक भी दिया है।
Mp Govt News: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब एमपी मे लाड़ली लक्ष्मी, और यह पीएम जन आरोग्य और यह महाकाल विकास सहित अब यह 47 विभागों की 125 योजनाओं को यह अब मध्य प्रदेश की सरकार ने रोक भी दिया है।
जी हा और अब इस महीने की शुरुआत में ही यह अब राज्य के बजट के (Mp Govt News)बाद मे अब यह वित्त विभाग ने निर्देश को भी दे दिया है कि और यह योजनाओं के लिए पैसा उसकी अनुमति के बिना उनको नहीं निकाला जा सकता है। और ये कारण से अब लाड़ली लक्ष्मी और 124 अन्य योजनाओं का फंड भी रुका हुआ है।
यह भी पढिए……………जज साहब को कलेक्टर पर आया गुस्सा फटकर लगाकर प्रमुख सचिव से कहा कार्यवाही करें
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह बजट को भी पेश करने के एक हफ्ते के बाद मे यह 10 जुलाई को, एमपी सरकार ने राज्य के लिए एक जेट विमान खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। जी हा और यह अब राम वन गमन पथ, मंत्रियों के बंगलों का नवीनीकरण और तीर्थ यात्रा योजना समेत यह कई (Mp Govt News)प्रमुख योजनाओं के लिए धन को रोकने का फैसला किया गया है।
किस विभाग को पड़ी सबसे ज्यादा मार
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को ‘फंड-होल्ड’ सूची में डाली गई यह अब परियोजनाओं के मामले में भी सबसे बड़ी मार भी पड़ी है। और उसके बाद मे यह अब शहरी विकास और आवास विभाग और यह किसान कल्याण और कृषि (Mp Govt News)विकास का स्थान है।
यह भी पढिए………..खुशखबरी……₹8200 से सोना-चांदी सस्ता! सर्राफा बाजार में उमड़ी भीड़ देखे आज का ताजा भाव
जी हा और यह वित्त विभाग की तरफ से यह अब 23 जुलाई को जारी निर्देश के अनुसार यह अब लोक स्वास्थ्य और किसान कल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं की भी रकम बिना यह मंजूरी के(Mp Govt News) नहीं निकाली भी जा सकेगी।
लाड़ली बहना योजना अभी तक सेफ
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह ‘फंड को भी निकालने से पहले अब यह वित्त विभाग की अनुमति को भी लेने का मतलब यह नहीं है कि अब इस योजना को बंद हो गई है। जी हा और यह उससे यह कई विभागों को योजनाओं के लिए वित्त विभाग से संपर्क (Mp Govt News)को भी करने में परेशानी भी होगी।
यह भी पढिए…………MP में 70 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, जारी हुई नई गाइडलाइन
और यह अब सरकार की प्रमुख वित्तीय जिम्मेदारियों में लाडली बहना योजना भी शामिल है, और उस पर अब हर महीने के लगभग से यह अब 1,600 करोड़ रुपये भी खर्च होते हैं। जी हा और ये योजना को पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले ही इसको शुरू भी की गई थी और उसे बीजेपी के लिए गेम चेंजर (Mp Govt News)भी बताया गया था।
एमपी सरकार पर भारी कर्जा
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के बाद मे यह बनी नई सरकार को 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज विरासत में भी मिला था।
जी हा और यह मप्र की सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में 42,500 करोड़ रुपये (Mp Govt News)का ऋण को भी लिया था। और उसमे से यह अब नई मोहन यादव सरकार ने यह मार्च तक के मात्र तीन महीनों में 17,500 करोड़ रुपए लोन में लिए थे।
यह भी पढिए…………..Monsoon In MP:लगातार हो रही बारिस के चलते,मुख्यमंत्री ने संदेश जारी कर कहीं बड़ी बात