ढह गए मकान…..बह गई कार…..ये है तबाही की ललकार! एमपी मे मंडरा रहा खतरा
रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम्, श्योपुरकला, छिंदवाड़ा, सिवनी(MP WEATHER FORECAST)बालाघाट, पन्ना, सागर एवं पांढुर्णा में बाढ़ का खतरा
IMD आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह आज के समय मे बरसात बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रही है और यह भारी बरसात ने एमपी मे जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया (MP WEATHER FORECAST) है जी हा जिसमे यह मौसम वैज्ञानिकों की सूचना के अनुसार यह बताया जा रहा है की यह अब मध्य प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट भी कर दिया है यहा सबसे ज्यादा बढ़ का खतरा मंडरा रहा है
यह भी पढिए………….कर्मचारीयो को बेवाकूफ बना रही सरकार, हाईकोर्ट का फैसला किया अनसुना
जी हा जिसमे यह एमपी के सभी जिलों मे चेतवनी को जरी कर दिया है यह 10 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी और उसके वजह से यह अब कुछ इलाकों में बाढ़ भी आ सकती है। (MP WEATHER FORECAST)और यह 23 जिलों में भारी वर्षा के वजह से जनजीवन भी प्रभावित हुआ। और यह सड़कों लबालब तालाब मे तब्दील हो गई है जी हा जिसमे यह 22 जिलों में बादलों से बिजली गिरेगी।
रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम्, श्योपुरकला, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर एवं पांढुर्णा में बाढ़ का खतरा
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब मौसम केंद्र भोपाल के जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है की अब यह रायसेन, सीहोर और नर्मदापुरम्, श्योपुरकला, छिंदवाड़ा और यह सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर एवं पांढुर्णा जिले में अधिकांश स्थानों पर भी अब मूसलाधार(MP WEATHER FORECAST) बारिश होगी। जी हा और इसमे उपरोक्त जिलों के कई इलाकों में 204 मिलीमीटर तक के बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढिए…………….पंडित धीरेंद्र शास्त्री को है यह बीमारी ,मुंबई के डॉक्टर बागेश्वर धाम जाकर करेंगे ईलाज
और उसके वजह से अब सभी छोटे बडे नदी नाले ओवरफ्लो हो सकते हैं। और यह निचले इलाकों में भयंकर पानी भी भर जाएगा। जी हा और यह मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को भी जारी किया है। जी हा जिसमे यह अब कलेक्टर-एसपी को कहा गया है कि सतर्क रहें, कोई भी प्रकार के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार रहे। और यह आपदा नियंत्रण टीम को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जिसमे अब नागरिकों से अपील यह की गई है कि, ऐसे सभी कार्यक्रम और यात्राओं को स्थगित कर दें जो की संभावित बाढ़ वाले इलाकों में होने वाली है। और यह मौसम के सामान्य (MP WEATHER FORECAST)होने की प्रतीक्षा को करें। अगर मूसलाधार बारिश शुरू होती है तो निचले इलाकों को छोड़कर अपने जीवन की रक्षा को खुद ही करें।
यह 23 जिलों में भारी वर्षा होगी
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बताया जा रहा है की यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा और यह बुरहानपुर, रतलाम, देवास्, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना और यह शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर, मैहर के जिलों में भी अनेक स्थानों पर भारी बारिश भी होगी।
यह भी पढिए……………बुढ़ापे मे करना होगा नौकरी….अब बढ़ेगी रिटायरमेंट की उम्र, महिलाओं के लिए मुसीबत, लेकिन कहां?
जी हा और यह कुछ इलाकों में भी अब 115 मिलीमीटर तक (MP WEATHER FORECAST)के बारिश हो सकती है। और ये भारी वर्षा के वजह से अब यातायात भी बंद हो सकता है। और यह सड़कों पर पानी क सेलाब भी आ सकता है। यह हर तरफ मे नदी नाले ओवरफ्लो हो सकते हैं। जिसके लिए अब मौसम विभाग ने येलो अलर्ट को भी जारी कर दिया है। जी हा यह अब आसमान की तरफ मे नजर बनाए रखें और अगर उपरोक्त जिलों में किसी भी इलाके में तेज बारिश शुरू होती है, तो यह आपको सबसे पहले स्वयं को सुरक्षित करना है।
22 जिलों में बादलों से बिजली गिरेगी
आपको इसकी जानकारी के लिए बट देते है यह अब सेटेलाइट से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर यह मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मध्य प्रदेश के खंडवा, खरगौन, बड़वानी और(MP WEATHER FORECAST) अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन और यह शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच और अशोकनगर, दतिया
भिंड, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज अनुपपुर, डिंडोरी और यह टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों के आसमान में बादलों के बीच संघर्ष की स्थिति बन रही है। और अगर ऐसा हुआ तो बादलों से कई स्थानों पर वज्रपात भी होगा। और इसमे उपरोक्त जिलों के नागरिक और यह मौसम के सामान्य होने तक के इस बात को ध्यान में(MP WEATHER FORECAST) रखें और सावधान हो जाए
यह भी पढिए……………..Mousam In MP:मॉनसून की रफ्तार……MP मे मचा हाहाकार, 37 जिलों में बारिश की चेतावनी