Police Water Sports Championship : भोपाल में पुलिस वाटर स्पॉट्स शुरु हुआ,500 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

  • पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता
  • देश भर से जवान होंगे शामिल
  • राज्य में बाघों की संख्या सबसे अधिक
  • बड़ा तालाब किसी समुद्र से कम नहीं

Police Water Sports Championship:  भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में आयोजित की जा रही है।मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार (17 फरवरी) को भोपाल में बड़े तालाब के बोट क्‍लब पर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस बल के अनेक सदस्यों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। और देश का नाम रोशन किया है। जब पुलिस बल एक बार जब ज्वाइन करते हैं तब से रिटायरमेंट तक “जवान” ही कहलाते है।’

सीएम यादव ने इस मौके पर  कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के कार्य के साथ-साथ खेलों में भी अपना नाम छोर सकते है। राष्ट्र सेवा के साथ ही खेल में भी अपना कठोर परिश्रम देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।

पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

इस 5 दिवसीय वॉटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी राजधानी की बड़े तालाब में अपनी कला दिखाएंगे।अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्‍मेदारी एमपी पुलिस को सौंपी गई है।

इस प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनोइंग व रोईंग स्‍पर्धाएं होंगी। जिसमें केन्‍द्रीय बलों सहित 22 राज्‍यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के 557 खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं। इनमें 123 महिला खिलाड़ी भी शामिल होगी।

देश भर से जवान होंगे शामिल

17 से 21 फरवरी  की इस अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में अंडमान निकोबार, असम, बिहार, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडीशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, आइटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल की टीमें शामिल हो रही है।

राज्य में बाघों की संख्या सबसे अधिक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया है कि वन्यजीवों के लिए मध्यप्रदेश की देश में एक अलग पहचान रही है।राज्य में बाघों की संख्या सबसे अधिक है। इसके साथ ही अब हमारे यहां चीते भी आ गए हैं और घड़ियालों की संख्या भी सबसे ज्यादा है।

उन्होंने कहा, ‘पंच महाभूतों में जल का विशेष महत्व है, क्योंकि जीवन की उत्पत्ति जल से होती है। इसलिए जल हमेशा से ही जीवों का जीवन रहा है। राजा भोज द्वारा निर्मित भोपाल के ऐतिहासिक बड़े तालाब में अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश सहित भोपाल के लिए गौरव का विषय है।’

बड़ा तालाब किसी समुद्र से कम नहीं

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि हमारी संस्कृति में अतिथि देवो भव: की परंपरा है, जिसे मैं हृदय से अनुभव करता हूं। भोपाल का तालाब आज एक अलग प्रकार के आनंद का अनुभव कर रहा होगा। यह तालाब एक हजार साल से भी अधिक पुराना है, लेकिन आज यह हमारे जवानों के साहस और पराक्रम से जीवंत हो उठा है। भोपाल का बड़ा तालाब समुद्र से कम नहीं।

6वीं बार आयोजित हो रही प्रतियोगिता

मध्‍यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में छठवीं बार अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इससे पहले साल 2005, 2007, 2013, 2017 और 2019 में सफलतापूर्वक मध्‍यप्रदेश पुलिस यह प्रतियोगिता आयोजित कर चुकी है।

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *