पुरानी पेंशन बहाली करने का निकला नया रास्ता पेंशनर्स ने रखी मांग सरकार के सामने
मध्य प्रदेश में चार लाख से अधिक पेंशनर अपनी मांगों को और भी अधिक बुलंद करते दिखाई दे रहे
Restoration Of Old Pension: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां सरकारी कर्मचारी तथा पेंशनर पहले ही कर कर सिर्फ बहुत नाराज चल रहे हैं अब दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में चार लाख से अधिक पेंशनर अपनी मांगों को और भी अधिक बुलंद करते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह रिटायर्ड कर्मचारी शीतकालीन सत्र में अपनी मांग सरकार के सामने रखेंगे जी हां यह रिटायर्ड कर्मचारी 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र में अपनी मांग को रखने की तैयारी में लग गए हैं।
यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश में राजस्व महा-अभियान 3.0 लंबित प्रकरणों का शीघ्र होगा समाधान
जाने क्या है टेंशन
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सिर्फ यहां रिटायर्ड कर्मचारी ही नहीं बल्कि अब तो मौजूद कर्मचारी भी अपने भविष्य की टेंशन को लेकर है जी हां इन कर्मचारियों को यह टेंशन है कि मौजूदा समय में जो महंगाई है उसे मैं ज्यादा महंगा ही आगे भी होगी और ऐसे में नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत जो उन्हें पेंशन मिलेगी वहां अपने घर का खर्च कैसे निकल सकेगी।
दूसरी तरफ रिटायर्ड कर्मचारियों का यह भी कहना है कि उनके और उनके परिवार के साथ में अन्याय हो रहा है ऐसा लग रहा है कि पूरा जीवन सरकार की सेवा में लगाने वाली कर्मचारियों को बुढ़ापे में गुजर बसर के लिए 20 से ₹25000 हर महीने का हक नहीं है।
यह भी पढिए:-एमपी सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी महंगाई भत्ता बढ़ाने के हुए निर्देश जारी
आपको बता देते हैं कि इसी को देखते हुए आप पुरानी पेंशन बहाली की मांग यह लोग आगामी विधानसभा सत्र में करेंगे जिसमें कर्मचारियों के संगठन के नेता अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों से मिलेंगे तथा उनकी पुरानी पेंशन का मुद्दा विधानसभा में उठाने का भी निवेदन भी करेंगे।
यह कर्मचारी का यह कहना है कि 15 दिसंबर को दिल्ली में इनका राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें आंदोलन की रणनीति भी तैयार हो जाएगी तथा जैसे भी पुरानी पेंशन का मुद्दा नया नहीं है ।
लगातार कर्मचारी सरकार से अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं जिसमें सरकार नई पेंशन के द्वारा ही आगे बढ़ते जा रही है तब यह देखना होगा कि इन कर्मचारियों की कितनी मांग पूरी होती है।