मध्यप्रदेश के 8 शहरों मे होगा 6745 करोड़ की लागत से सड़को का निर्माण, जाने क्या है पूरी खबर,
यह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा बनाई जाएगी
MP News : केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को दिया नए साल पर तोहफा, मध्य प्रदेश के विकास पर केंद्र सरकार लगातार ही कार्य कर रही है कई बार सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विकास तभी हो सकता है जब शहरों के साथ गांव की सड़कों को भी बेहतरीन बनाया जा सके गांव की सड़क काफी खराब है
शहरी की सड़क काफी अच्छी होती हैं इसलिए केंद्र सरकार लगातार राज्य के ग्रामीण शहरों को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार ही प्रयास कर रही है ।मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार ने 6745 करोड़ की राशि दी है और इसके अंतर्गत 13 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसे ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों में सुधार किया जाएगा।
इससे पहले 27 परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है। एनएचएआइ की निगरानी में भी नई सड़कें बनाई जाएंगी। साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने लखनादौ-रायपुर फोरलेन को भी जबलपुर से जोड़ने की मंजूरी दे दी है।
13 नई सड़कों का होगा निर्माण
मध्य प्रदेश में नई सड़कों का निर्माण किया जाना है इसमें 13 नई सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा बनाई जाएगी। जिसमें 616 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य दिया गया है अभी कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश में सड़क नेटवर्क का विस्तार करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा लखनादौन रायपुर फोर लाइन को जबलपुर में जोड़ने की मंजूरी दे दी गई थी।
जानिए कहां बनेगी नई सड़के
- अंजड़ से बड़वानी: 20.25 किमी पर 250 करोड़।
- चंदेरी से पिछोरः 55.15 किमी पर 452 करोड़।
- सिरमौर से डभोरा: 38.29 किमी सड़क को 300 करोड़ रुपए।
- पवई से सलेहाः 12.49 किमी के शेष बचे काम पर 56 करोड़।
- बैतूल से परतवाड़ा: 62.16 किमी के लिए 580 करोड़ मंजूर।
- नैनपुर से बालाघाटः 74.35 किमी के लिए 860 करोड़ मंजूर।
- लोनिया से बुरहानपुरः 8.8 किमी पर 100 करोड़ की मंजूरी।
- सिंगरौली से चितरंगी-बगदराः 70.1 किमी के लिए 903 करोड़।
मध्य प्रदेश में सड़क का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार किया जाएगा शहरी क्षेत्र की सके तो काफी अच्छी हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की जो सड़क है वह काफी खराब है ग्रामीण क्षेत्र की सड़क शहरी क्षेत्र से जुड़ेगी जिससे गांव से शहर आना आसान होगा इससे विकास कार्य को एक उड़ान मिलेगी और राज्य में काफी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
पारिवारिक बंटवारे में रिश्वतखोरी, 10 हजार की घूस लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार