भारत में टीवीएस की Jupiter CNG स्कूटर लांच, मिलेगी 226 km की बेहतरीन रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स

  • स्कूटर का पावरफुल इंजन  और माइलेज
  • 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ 1.4Kg सीएनजी
  • स्कूटर में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

TVS Jupiter CNG Price : भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में पिछले साल दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च हुई थी। बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को बाजार में उतारा था।अब TVS ने हाल ही में CNG स्कूटर भी भारत में पेश कर दिया है।TVS Jupiter CNG की भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है।इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स दिए गए है।

जो इसे एक बेहतर स्कूटर बनाते है।इस स्कूटर से कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पर्दा उठा दिया है। सीएनजी से लैस टीवीएस जूपिटर में बाइ-फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गयाहै।यह स्कूटर ड्यूल फ्यूल सिस्टम के साथ मार्केट में आएगा।

जिसमें 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ 1.4Kg कंप्रेस्ड नैचुरल गैस यानी सीएनजी का टैंक भी दिया जा रहा है।भारत का ऑटोमोबाइल बाजार एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट माना जाता है इसलिए कंपनी का ये इनोवेशन मार्केट में गेम चेंजर साबित हो सकता है। अगर आप भी एक काम बजट में स्कूटर लेना चाहते है तो आपको यह स्कूटर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

TVS Jupiter CNG
TVS Jupiter CNG

स्कूटर का पावरफुल इंजन  और माइलेज

इस स्कूटर में इंजन की बात करे तो  स्कूटर एक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 124.8-सीसी इंजन से पावर्ड है जो 7.2hp की अधिकतम पावर  जनरेट कर सकता है।और 9.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।यह केवल पेट्रोल वाले मॉडस से थोड़ा कम है,

यह भी पढ़ें:-महाकाल बाबा के दर्शन होंगे आसान , तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं पर लगी मोहर, जल्दी होगा काम शुरू

जो 8hp और 10.5Nm जेनरेट करता है। स्कूटर में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।कंपनी की माने तो  यह स्कूटर फुल टैंक में 226 किमी तक की दूरी तय कर सकता है।यह रेंज पेट्रोल और सीएनजी दोनों टैंक्स को मिलाकर बताई जा रही है।कंपनी यह दावा करती है  कि यह स्कूटर 1 रुपये से भी कम कीमत में 1 किमी दूरी तय कर सकता है।

TVS Jupiter CNG Price
TVS Jupiter CNG Price

स्कूटर के एडवांस फीचर्स

इस स्कूटर में  एडवांस फीचर्स दिए जा रहे है जिनमे एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक साइड स्टैंड इंडिकेटर, एक ऑल-इन-वन लॉक, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इसमें 125cc सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट भी है। हालाँकि, सीट के नीचे कोई स्टोरेज नहीं है, क्योंकि जगह सीएनजी टैंक ने ले ली है। लम्बी यात्रा के लिए यह स्कूटी काफी बेहतर साबित होगी।

TVS Jupiter CNG
TVS Jupiter CNG

स्कूटर की कीमत

इस स्कूटर की कीमत और लॉन्चिग की बात करे तो भारत में टीवीएस जूपिटर सीएनजी की लॉन्चिंग इस साल के अंत में होने की उम्मीद है। इसकी कीमत पेट्रोल मॉडल से ज्यादा हो सकती है।जो 79,540 रुपये से 90,721 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच आता है।

यह भी पढ़ें:-महानगरों में 2 दिन के लिए बसे रहेगी बंद , आम लोगो को होगी परेशानी, जानिए बस ऑपरेटरों की हड़ताल की वजह

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *