मध्यप्रदेश में ED की रेड तो,छत्तीसगढ़ में IT की रेड,व्यापारियों में मचा हड़कप,हो सकते है चौकाने बड़े खुलासे

कई अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा गया है। जिसमें विभाग के करीब 200 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने कारोबारियों के घर और दफ्तरों की जांच की है।

  • मध्य प्रदेश के मुरैना में ED की बड़ी कार्रवाई
  • यह कार्यवाही मनी लांड्रिंग के मामले में की गई
  • छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही

IT Raid News : मध्य प्रदेश के मुरैना के गणेशपुरा एक कड़ी कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही आयकर विभाग ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में भी बड़ी कार्यवाही की है  जिसमें राइस मिलर सफेद कई अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा गया है। जिसमें विभाग के करीब 200 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने कारोबारियों के घर और दफ्तरों की जांच की है। आयकर विभाग की तवा तोड़ कार्यवाही जारी है।

मध्य प्रदेश के मुरैना में ED की बड़ी कार्रवाई

यह मामला एमपी के मुरैना के गणेशपुर में रहने वाले देरी कारोबारी नरेंद्र मोदी और किशन मोदी के यहां का है जिसके यहां सुबह 9:00 बजे एड की टीम पहुंची थी।सीआरपीएफ जवानों की निगरानी में घर के बंद कमरों के ताले तोड़कर छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी,पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय,इन जिलों में बारिश का अनुमान

नरेंद्र मोदी का किसान मोदी के यहां पहले मुरैना में छापा पड़ा था। मोदी बंधु के जय श्री गायत्री फॉर्म है। और मिल्क मैजिक ब्रांड से पनीर ,दूध आदि के बड़े प्लांट है। जब छापा मारा गया था तब परिवार रायपुर जा चुका था।

यह कार्यवाही मनी लांड्रिंग के मामले में की गई

बताया जा रहा है कि छापा मारने के बाद रायपुर में कार्यवाही करने के बाद सीहोर में इसने व्यवसाय फैलाया हुआ है। 31 जुलाई को सीहोर के पनीर प्लांट पर छापा मारा गया था इस कार्यक्रम में यह कार्रवाई बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मोदी बंधु के भोपाल स्थित ठिकाने पर भी ED की टीम ने कार्यवाही की है।

IT Raid News
IT Raid News

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही

यह मामला रामसागरपारा, राठौर चौकोर जवाहर मार्केट स्थित कारोबारी के ठिकानों पर केंद्रित है।इन स्थानों पर राइस मिलर्स के अलावा अन्य विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों से जुड़ी कार्यवाही भी शामिल की गई है। आयकर विभाग की टीम ने इन स्थानों पर दस्तावेज रिकॉर्ड से अन्य वित्तीय सामग्री की जांच करी है। और चोरी के मामले की जांच भी की जा रही है।इस कार्यवाही का उद्देश्य व्यवसाय क्षेत्र में भर्ती कर चोरी की जांच के तहत की जा रही है।

यह था छापेमारी का मामला

छत्तीसगढ़ में एक बड़ी छापेमारी की है। जिसमें विभाग ने सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उससे जुड़ी कई कमीशन एजेंट के बाय ठिकानों पर छापा मारा है।

अधिकारियों की टीम ने रायपुर में राजीव नगर स्थित घर जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, रिंग रोड स्थित जैगवार शोरूम और भानपुरा स्थित राइस मिल पर छापा मारा।

आयकर विभाग के 200 अधिकारी शामिल

इसके साथ ही गोदिया और कोकिलाडा में भी छापा मारा गया है।आयकर विभाग के करीब 200 अधिकारी इस छापेमारी में शामिल है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ,उड़ीसा और तेलगाना से भी आईटी के अधिकारी शामिल किए गए हैं।

कार्यवाही कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई

विभाग की जानकारी के अनुसार इस ग्रुप का अधिकांश व्यापार नगद लेनदेन के द्वारा किया जाता है।जिससे कर चोरी के आरोप  लगाए गए थे। इस छापेमारी में आयकर अधिकारी दस्तावेज और तकनीकी साक्ष की जांच कर रहे हैं।विभाग ने कहा है की कार्यवाही जारी रहेगी जल्द ही इसके कुछ जरूरी पहलू सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें:-सबसे कम दामों पर लेकर जाए OnePlus का शानदार फोन,मिलेगा 108MP का लाजवाब कैमरा,जानिए फीचर्स और बैटरी

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *