कर्मचारियों को एरियर देने की प्रक्रिया तय अगले महीने आएगी पहली किस्त
1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा के आधार पर यह मध्य प्रदेश में 7 लाख कर्मचारियों को 4 सामान किस्तों में एरियर देने का प्रोसेस
Process To Pay Arrears: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि हम मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि दिसंबर में इसके एरियर की पहली किस्त मिलेगी।
जी हां 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा के आधार पर यह मध्य प्रदेश में 7 लाख कर्मचारियों को 4 सामान किस्तों में एरियर देने का प्रोसेस आयुक्त कोष तथा लेखा विभाग ने तय भी कर दिया है।
यह भी पढिए:-एमपी मे प्रशासनिक सर्जरी बदलेंगे इन अफसरों के विभाग मिलेगी नई जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि यह 1 जनवरी 2024 से मनी जा रही है महंगाई भत्ते में एरियर की गणना एरियर कैलकुलेशन सीट से की जाएगी।
आयुक्त कोषालय ने दिया निर्देश
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां आयुक्त कोषालय ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहां गया है कि अक्टूबर में महंगाई भत्ते के एरियर का जनरेशन करने के लिए पैरोल एरियर कैलकुलेशन को चयन किया जाएगा।
और यहां सरकार ने महंगाई भत्ते का नगद फायदा अक्टूबर 2024 से दिया है बताया जा रहा है कि दीपावली के मद्देनजर रखते हुए यह अक्टूबर का वेतन 25 से 29 अक्टूबर के बीच में ही दे दिया था वहीं महंगाई भत्ते देने की घोषणा डॉक्टर मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को की थी।
यह भी पढिए:-सोने की कीमतों में 910 रुपए तो चांदी के दाम में 1000 रुपए का उछाल
जिसमें अक्टूबर का एरियर अलग से दिया जा रहा है वही दिसंबर 2024 तक था जनवरी फरवरी मार्च 2025 में समान किस्तों में महंगाई भत्ते का 9 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया भी सामान रहेगी।
DDO को सूचित करने के आदेश
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह आयुक्त कोष तथा लेखा विभाग ने जिला कोषालय अधिकारियों से यह कहा है कि एरियर देने की प्रक्रिया की जानकारी अधिनस्थित कोषालयों तथा विभागों में पदस्थ आहरण सब वितरण अधिकारियों को दे जिस एरियर की गणना और भुगतान में कोई भी समस्या नहीं आए।
यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की ई-कुंडली हो रही तैयार जाने क्या होगा फायदा