Aaj Ka Mousam : मौसम के मिजाज में बदलाव,आंधी तूफान और बारिश का सिलसिला जारी,जानिए मौसम का मिजाज
प्रदेश के 43 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।मौसम विज्ञान की माने तो अगले दो-तीन दिन आंधी तूफान और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

- शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
- ज्यादातर जगह मौसम सूखा और सामान्य ही देखने को मिला
- दो-तीन दिन आंधी तूफान और बारिश का सिलसिला
Aaj Ka Mousam : एमपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। राजधानी भोपाल के साथ-साथ कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली है सीहोर,रायसेन, ग्वालियर और बालाघाट में भी पानी बरसा है। बालाघाट में सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर में तेज बारिश हुई जबकि सीहोर में शाम को रिमझिम बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ पर चक्रवर्ती परिसंचरण तंत्र का असर प्रदेश के मौसम पर दिखाई दे रहा है।
प्रदेश के 43 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।मौसम विज्ञान की माने तो अगले दो-तीन दिन आंधी तूफान और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। दिन की वजह रात का तापमान सबसे ठंडा है। और हवा की रफ्तार तेज रहेगी।
शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
मध्य प्रदेश के शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल 36.4 डिग्री सेल्सियस,ग्वालियर 37.6 डिग्री सेल्सियस, नर्मदा परम 39.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर 37.02 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन 38 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर 32.3 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो 38.2 डिग्री सेल्सियस, सागर 34.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
ज्यादातर जगह मौसम सूखा और सामान्य ही देखने को मिला
मध्य प्रदेश में बीते दिन की बात की जाए तो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम की बारिश देखने को मिली जबकि ज्यादातर जगह मौसम सूखा और सामान्य ही देखने को मिला है। प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में दिन-रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी देखने को मिली है। प्रदेश में नर्मदा पुरम में अधिकतम तापमान 40.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।भोपाल इंदौर जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में भी पर 36 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है।

दक्षिणी राज्यों में होगी बारिश
विभाग की माने तो झारखंड में तेज बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है। वही महाराष्ट्र के सांसद दक्षिण के राज्यों में भी बारिश होगी पिछले कुछ दिनों में भी महाराष्ट्र कर्नाटक तेलगाना में बारिश देखने को मिली है। हैदराबाद में तेज बारिश से चारमीनार के प्लास्टर का एक हिस्सा भी टूट गया है।
जबकि कर्नाटक में बारिश के कारण तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। वही देश की राजधानी दिल्ली में भी अभी गर्मी को देखने को मिल रही है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 15. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में दिन और रात का तापमान बढ़ सकता है। रात का तापमान 2 से 3 डिग्री अधिक हो सकता है दिन में पश्चिम गर्म हवा के कारण अधिकतम तापमान इंदौर, सागर और नर्मदा पुरम में 39 से 42 डिग्री तक रह सकता है। उज्जैन भोपाल ग्वालियर के सांसद बाकी संभागों में तापमान 38 से 41 डिग्री के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है।
ये भी पढ़े:-Mp Mousam : मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल को हो सकती है हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट