मध्य प्रदेश में Monsoon ने दी दस्तक जान लीजिये बारिस के ताजा हाल
आपको बता दें कि ( Mp Monsoon Updates ) बुरहानपुर,पांढुर्णा, बैतूल,बालाघाट के साथ-साथ दक्षिणी जिलों में भी मानसून पहुंच चुका है
Mp Monsoon Updates:मध्य प्रदेश में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है कई दिनों से लोग टकटकी लगाए हुए थे कि मानसून कब आएगा कब आएगा और इसी इंतजार में लोग गर्मी से जूझ रहे थे लेकिन उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि आज मानसून दस्तक दे दी है तो वही मानसून छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भी पहुंच चुका है इसके अलावा भोपाल उज्जैन रायसेन में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है
तो वहीं इंदौर जैसे जगह पर भी तेज हवाएं चल रही है और बादल भी छाए हुए हैं आपको बता दें कि बुरहानपुर पांढुर्णा, बैतूल, बालाघाट के साथ-साथ दक्षिणी जिलों में भी मानसून पहुंच चुका है आई आपको बताते हैं कि शुक्रवार के दिन विदिशा ,जबलपुर
यह भी पढ़ लो ……सरकार ने दिया लाखों बुजुर्गों को झटका हर महीने मिलने वाली 600 रूपये पेंशन बंद जानिये क्यों
बैतूल, हरदा ,पांढुर्णा ,छिंदवाड़ा ,बालाघाट ,मंडला ,डिंडोरी सिवनी , अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया ,कटनी में तेज आंधी और बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम का क्या है रुझान लिए आपको बताते हैं
इन जिलो में आंधी बारिश ऑरेंज अलर्ट (Monsoon Updates)
जबलपुर ,विदिशा, हरदा, बैतूल ,पांढुर्णा ,छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला ,डिंडोरी ,अनूपपुर ,शहडोल, उमरिया ,कटनी, में तेज आंधी तूफान चलने और बादल गरजने और बिजली चमकने की स्थिति बनी हुई है इसलिए वहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है
इन जिलो में आंधी और गरज आंधी का येलो अलर्ट (Monsoon)
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर ,आगर ,मालवा ,राजगढ़, शाजापुर ,खरगोन, बुरहानपुर ,खंडवा ,देवास, सीहोर ,नर्मदा पुरम, रायसेन ,नरसिंहपुर ,पन्ना ,सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज ,सीधी, सिंगरौली ,मुरैना ,भिंड ,से पूरी अशोक नगर दतिया में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ तेज आंधी तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है
इन जिलो में आंधी बारिश ऑरेंज अलर्ट
नर्मदा पुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा ,में तेज आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना बताई गई है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं भिंड ,दतिया में मौसम साफ रहेगा इसलिए यहां पर अलर्ट जारी नहीं किया गया है
इन जिलो में आंधी गरज चमक का येलो अलर्ट
Mp Monsoon Updates भोपाल, इंदौर ,उज्जैन, जबलपुर ,ग्वालियर ,के साथ बाकी और जिलों में भी आंधी तूफान के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है
इन जिलो में आंधी गरज चमक का येलो अलर्ट
Monsoon Updates भोपाल, इंदौर, उज्जैन ,ग्वालियर, जबलपुर, स्योपुरकला, दतिया ,नीमच ,मंदसौर, रतलाम ,झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी ,धार ,आगर, मालवा, खरगोन, राजगढ़ ,शाजापुर, देवास ,खरगोन ,बुरहानपुर ,विदिशा, सीहोर ,हरदा ,रायसेन, नर्मदा पुरम ,बैतूल, सागर, नरसिंहपुर ,
यह भी पढ़ लो …मध्य प्रदेश में 10 दिन बाद दोबारा महसूस हुए भूकंप के झटके हिलने लगा घरो का सामान लोगो में दहशत
छिंदवाड़ा ,पांढुर्णा ,दमोह, सिवनी ,बालाघाट, मंडला ,डिंडोरी ,अनूपपुर ,शहडोल ,उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना ,मैहर, शहडोल ,सीधी ,सिंगरौली ,मऊगंज ,रीवा, स्योपुरकला, दतिया ,आदि जगहों पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ तेज आंधी तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।