Begger Free Bhopal : सीसीटीवी से भोपाल मे भिखारियों पर रहेगी निगरानी, भीख लेने-देने पर होगी कड़ी कार्यवाही

भोपाल स्मार्ट सिटी के ट्रैफिक सिगनलों पर लगे कैमरों की मदद से भिक्षा देने और लेने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। जिससे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

  • ऑडियो वीडियो विजुअल्स के माध्यम से जागरूकता
  • कचरा कलेक्शन गाड़ियों पर भिक्षा वृत्ति को लेकर संदेश
  • नगर निगम और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम बनाई गई

Begger Free Bhopal : भोपाल जिले में भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मार्च महीने भोपाल में भीग देने और भीख लेने दोनों पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन आदेश जारी होने के बाद कुछ दिनों में फिर से वही स्थिति बन गई है भिक्षुक दोबारा सड़कों पर नजर आने लगे हैं।

अब भिक्षावृत्ति के मामले पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैठक बैठा ली है।बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि भोपाल स्मार्ट सिटी के ट्रैफिक सिगनलों पर लगे कैमरों की मदद से भिक्षा देने और लेने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। जिससे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

ऑडियो वीडियो विजुअल्स के माध्यम से जागरूकता

भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए सभी ट्रैफिक सिगनलों पर ऑडियो वीडियो विजुअल्स के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।जिससे कोई भी भिक्षा वृद्धि ना कर सके ना ही कोई भी भिक्षा दे सके और ना ही कोई ले सके जिसमें कलेक्टर और पुलिस आयुक्त भोपाल का संदेश प्रसार किया जाएगा।

कचरा कलेक्शन गाड़ियों पर भिक्षा वृत्ति को लेकर संदेश

नगर निगम भोपाल की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों पर भिक्षा वृत्ति को लेकर संदेश चलाया जाएगा। जिससे आम नागरिकों में यह है समझ आ सके कि भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई है। और यह बड़ा अपराध भी है जिसकी आड़ में कई बार नशा सामाजिक और आपराधिक गतिविधियां भी जन्म ले लेती हैं।

नगर निगम और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम बनाई गई

भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए एसडीएम की मॉनिटरिंग में सामाजिक न्याय विभाग महिला एवं बाल विकास, नगर निगम और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम बनाई गई है। जो कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे शांति समिति की बैठक में धर्म गुरुओं के माध्यम से भी समझ में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। सामाजिक न्याय विभाग जिले के सभी अनुविभागीय क्षेत्र में एक टीम बनाई जाएगी। जो इस अभियान को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करेगी।

ये भी पढ़े:-MP News : सरकार ने जारी किया विभागो को बजट,मगर हाथ बांध दिए

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *