BSF Officer Duped: BSF अधिकारी से ठगे 71 लाख साइबर ठगी का भंडाफोड़ तीन स्टूडेंट गिरफ्तार

BSF Officer Duped: BSF अधिकारी से ठगे 71 लाख साइबर ठगी का भंडाफोड़ तीन स्टूडेंट गिरफ्तार आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि ग्वालियर साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी में शामिल तीन स्टूडेंट को नोएडा के हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया ।
जी हां बताया जा रहा है कि यहां स्टूडेंट 2 साल से साइबर ठगी का रैकेट चला रहे थे और ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए बैंक अकाउंट किराए पर देते थे।
गिरफ्तार आरोपी तो में आफताब अहमद खान (झारखंड) अंकित वर्मा (कोटा राजस्थान) और अखिल सिंह बेस (दिल्ली) से शामिल थे ।
जाने कैसे चल रहा था यह ठगी का रैकेट
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि आरोपी अन्य छात्रों को बैंक का अकाउंट खोलने के लिए तैयार करते थे फिर वह अकाउंट चीनी नागरिक की गैंग को सौंप देते थे क्रिप्टो करेंसी का उपयोग करके ठगी की रकम का 6% कमीशन काटकर बाकी का पैसा एक प्रकार की क्रिप्टोकरंसी में बदलकर की चीनी गेम को भेज दिया जाता था।
2 साल पहले इनका संपर्क टेलीग्राम पर चीनी नागरिक से हुआ था जिससे यह गुप्त तरीके से ठगी के निर्देश लेते थे।
ठगी का पैसा आया उनके अकाउंट में
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी के अधिकारी अवसर अहमद ने 71 लख रुपए की ठगी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को एक बैंक का अकाउंट की जानकारी मिली जिसमें 29000 रुपए बीएसएफ अधिकारी से ठगे गए पैसे के थे इसके अलावा एक अन्य अकाउंट में दे दो लाख रुपए का लेनदेन भी हुआ।
20 से अधिक बैंक अकाउंट किराए पर
आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की जांच में यहां सामने आया है कि आरोपियों ने अब तक के बीच से अधिक बैंक अकाउंट किराए पर दिए हैं पुलिस अभी अन्य तीन अकाउंट की जानकारी कोई इकट्ठा कर रही है।
पुलिस की कार्यवाही और आगे की जांच
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है जिसमें तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस उनकी रिमांड की मांग करेगी जिससे पूरे रैकेट का खुलासा किया जा सकेगा।
यह भी पढिए:-Rajiv Gandhi Ayurvedic College: एमपी के इस कॉलेज में फर्जी फैकल्टी लगा एक करोड़ का जुर्माना